राजघराने से आई वो लड़की, दूसरी औरत बनकर जिसने कायम की मिसाल, आज भी तारीफ में लिया जाता है नाम

Last Updated:April 26, 2025, 16:32 IST
एक्टिंग की दुनिया के सुपरस्टार रहे शम्मी कपूर की पहली शादी गीता बाली से की थी. लेकिन चेचक की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. इसके बाद शम्मी ने राजघराने की लड़की नीला देवी से शादी की. भाई राज कपूर के कहने …और पढ़ें
सुपरस्टार के जीवन में लाई थी बहार
हाइलाइट्स
नीला देवी ने शम्मी कपूर से शादी की.शादी के बाद नीला देवी ने मां न बनने का फैसला किया.नीला देवी ने शम्मी कपूर के बच्चों को मां जैसा प्यार दिया.
नई दिल्ली. नीला देवी के एक प्रतिष्ठित गुजराती राजघराने से थीं. (गुजरात) के एक रईस और शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीला ने शम्मी कपूर से शादी कर कभी मां नहीं बनने का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया था.उन्होंने शम्मी कपूर के पहली पत्नी के बच्चों के पालन-पोषण में ही अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी.
नीला देवी पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छी थीं और एक सुसंस्कृत, परंपरागत लेकिन नए जमाने की सोच वाली महिला मानी जाती थीं. राजघराने से आई कपूर खानदान की ये बहू शम्मी कपूर के जीवन में तब आईं जब गीता बाली की अचानक मौत के बाद वो और उनके दोनों बच्चे पूरी तरह टूट चुके थे.नीला देवी ने आकर उनके जीवन में फिर से हरियाली भर दी.
राखी गुलजार की दमदार वापसी, ‘आमार बॉस’ का ट्रेलर जारी, रिलीज होते ही जीता फैंस का दिल
कपूर खानादान की बहू बनकर जीता सबका दिलबॉलीवुड में कपूर खानदान की इमेज हमेशा ही खास रही है. पृथ्वीराज कपूर के बाद राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने इस विरासत को कायम रखा और इडंस्ट्री में खूब नाम कमाया. शम्मी कपूर की पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली के साथ हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी थे. शादी के कुछ सालों बाद अचानक एक बीमारी के चलते गीता बाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने का शम्मी कपूर को गहरा सदमा लगा.लेकिन जब नीला देवी उनकी पत्नी बनी तो उन्होंने पूरे कपूर खानदान का दिल जीत लिया था.
मां जैसा प्यार देकर की थी परवरिशशम्मी कपूर और गीता बाली के दो बच्चे बेटी कंचन और बेटा आदित्य भी हैं. गीता बाली की मौत के बाद उनकी तो दुनिया ही लूट गई थी. शम्मी कपूर के बेटे ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता ने नीला से उन्हें ये कहकर मिलवाया था कि वह उनकी मां हैं, तो उन्हें बहुत बुरा लगा था. लेकिन बाद में उन्होंने दोनों बच्चों को मां की तरह ही प्यार देकर पाला.हालांकि उनके बेटे ने कहा कि वह अपनी मां को कभी नहीं भूल पाए थे.
दूसरी औरत बनकर कायम की थी मिसालशादी के बाद शम्मी कपूर और नीला देवी के कोई संतान नहीं हुई.कहा जाता है कि खुद नीला देवी की ये इच्छा थी कि वह कभी मां नहीं बनेंगी. हालांकि ये नीला के लिए एक बड़ा फैसला था.वो चाहती तो वो भी बच्चों की मां बन सकती थी. लेकिन शम्मी कपूर के बच्चों की खातिर उन्होंने मां न बनने का फैसला किया.सौतेली मां की दुनिया में जो इमेज थी, और दूसरी औरत के टैग को जिस तरह समाज में बदनाम किया गया था, इस टैग के साथ ही नीला ने कभी मां न बनने का फैसला लेकर और दोनों बच्चों को मां जैसा प्यार देकर एक मिसाल कायम की थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 16:32 IST
homeentertainment
राजघराने से आई वो लड़की,सुपरस्टार की बनी दूसरी औरत, ताउम्र मां न बनकर…