पाली में गैस किट वैन में आग, ड्राइवर झुलसा, परिवार सुरक्षित.

Last Updated:April 03, 2025, 11:30 IST
पाली में गैस किट वैन में आग लगने से ड्राइवर झुलसा, परिवार मंदिर दर्शन करने गया था. ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई, वैन पूरी तरह जल गई. ड्राइवर का इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है.X
आग में जलकर खाक हुई वैन
हाइलाइट्स
गैस किट वैन में आग से ड्राइवर झुलसाड्राइवर का इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारीगैस किट की जांच तुरंत कराएं, हादसे से बचें
पाली. अगर आपने भी अपनी वैन में गैस की किट लगवा रखी है तो सावधान हो जाए और जांच लें कि कहीं वह फट न जाए. ऐसा ही हादसा पाली जिले में उस वक्त देखने को मिला जब पाली में पार्किंग में खड़ी एक गैस किट वैन में अचानक आग लग गई. हादसे में ड्राइवर झुलस गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस वैन में एक परिवार नाडोल गांव के आशापुरा माता मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे. सभी लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे इस दौरान गाड़ी में ड्राइवर उनका इंतजार कर रहा था तो अचानक से वैन के गैस किट में आग लग गई जिससे यह पूरा हादसा हो गया. ड्राइवर को बाहर निकलकर जान बचाने का मौका ही नहीं मिला और वह आग की चपेट में आ गया.
पाली जिले के नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली ने बताया कि बीकानेर जिले का रहने वाले एक परिवार के लोग नाडोल गांव के आशापुरा माता मंदिर दर्शन करने वैन लेकर आए थे. सभी लोग मंदिर में दर्शन करने गए. इस दौरान वैन में बीकानेर जिले के लूणकरणसर जैतपुर निवासी ड्राइवर जब्बार खान बैठा था. इस बीच वैन के गैस किट में अचानक आग लग गई.
फिर भी ड्राइवर ने कूदकर बचाई जानड्राइवर जब्बार ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में वह भी झुलस गया. जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने जहां गाड़ी खड़ी की थी, उसके आसपास कोई और गाड़ी खड़ी नहीं थी, वरना वे गाड़िया भी चपेट में आ जाती. घटना के वक्त सवारियां मंदिर में दर्शन करने गई थी. हादसे में वैन पूरी तरह जल गई. मंदिर में रखे आग बुझाने के यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी पूरी तरह जल गई.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
आपकी कार में भी लग है यह गैस किट, तो हो जाए सावधान…तुंरत कराए जांच