युवती का पिता हांफता हुआ पहुंचा थाने, पुलिस को बताई ऐसी बात सब झील की तरफ भागे, ब्वॉयफ्रेंड ने खोला राज – boyfriend accused girlfriend father for honour killing police searching truth horrible revelation

Agency:पीटीआई
Last Updated:February 13, 2025, 21:13 IST
Crime News: बेटियों को शिक्षित करने और उन्हें अपनी दुनिया बनाने का ख्वाब तो दिखाया जाता है, लेकिन हकीकत में कई बार इसके उलट परिणाम सामने आते हैं. कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
कर्नाटक में झील में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक झील से 21 साल एक युवती का शव बरामद किया गया है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. ब्वॉयफ्रेंड ने युवती के पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती के प्रेमी ने इसे ऑनर किलिंग (Honour Killing) बताया है. युवती की मौत के बारे में पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान आर. सहाना के रूप में हुई है. वह होसुर के निकट हारोहल्ली की रहने वाली थी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने दावा किया कि यह महज एक दुर्घटना थी, जबकि युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने आरोप लगाया कि झूठी शान की खातिर सहाना की हत्या की गई. युवक का दावा है कि उसके पिता दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण उनके रिश्ते के खिलाफ थे. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता राममूर्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि मंगलवार को दोपहिया वाहन चलाते समय उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वह और पीछे बैठी उनकी बेटी हेब्बागोडी में एक झील में गिर गए.
जिस्मानी संबंध बनाता, मन भरते ही नर्क बना देता था जिंदगी, हकीकत जान हिल गई पुलिस, मां-बाप की फटी रह गईं आंखें
पिता बच गए, बेटी की मौतपुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इस हादसे में वह (पिता) बच गया, लेकिन उसकी बेटी कथित तौर पर तैरना नहीं जानती थी, इसलिए वह डूब गई. इसके बाद युवती का पिता तुरंत पुलिस थाने गया और घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सहाना के ब्वॉयफ्रेंड नितिन ने घटना के बारे में पता चलने पर आरोप लगाया कि यह ऑनर किलिंग (झूठी शान की खातिर हत्या) का मामला है. प्रेमी ने दावा किया कि राममूर्ति (युवती का पिता) ने जानबूझकर उसे झील में धक्का दिया होगा, क्योंकि वह उनके रिश्ते के खिलाफ थे.
मौत से पहले मारपीटपुलिस अधिकारी ने बताया कि नितिन ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता के पिता ने रविवार रात को उसे हेब्बागोडी में अपने दोस्त के घर बुलाया और उसकी मौजूदगी में सहाना के साथ मारपीट की थी. इसके बावजूद सहाना उससे शादी करने के फैसले पर अड़ी हुई थी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया कि अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में जानने के बाद वह परेशान हो गया था. हालांकि, उसने तब भी यह कहा कि झपकी आने के कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ. युवती के पिता ने दावा किया कि उसे तैरना आता था, लेकिन वह अपनी बेटी को बचा नहीं पाया. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
February 13, 2025, 21:13 IST
homenation
युवती का पिता हांफता हुआ पहुंचा थाने, पुलिस को बताई ऐसी बात सब झील की तरफ भागे