अक्षय कुमार की केसरी 2: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी का रिव्यू.

Last Updated:April 18, 2025, 12:41 IST
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाघ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे हैं. फिल्म को तरण आदर्श ने 4 स्टार दिए हैं.
किसी ने कहा 4 स्टार की ब्लॉकबस्टर, तो किसी ने बताया बोरिंग! ‘केसरी 2’ को लेकर 2 धड़ों में बंटी पब्लिक
हाइलाइट्स
अक्षय कुमार की केसरी 2 को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं.तरण आदर्श ने केसरी 2 को 4 स्टार दिए हैं.फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है.
एक बार फिर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लौट आए हैं. इस बार सच्ची घटना पर आधारित केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाघ लेकर आए हैं. 18 अप्रैल 2025 को ही सिनेमाघरों में केसरी 2 रिलीज हुई है जिसे देखने के बाद ट्विटर पर धड़ाथड़ रिएक्शन भी आ रहे हैं. अगर आप भी अक्षय कुमार की फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं आखिर पब्लिक इसे कैसी फिल्म बता रही है. हमारी टीम ने कितने रिव्यू दिए हैं और फिल्म पंडित क्या कह रहे हैं.
सबसे पहले ये जान लीजिए कि केसरी 2 में अक्षय कुमार के साथ साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है. जब 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. ‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार तो अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ आवाज उठाते हैं.
#OneWordReview…#KesariChapter2: OUTSTANDING.Rating:Powerful. Hard-hitting. Gripping… One of the finest films to emerge from the #Hindi film industry… #AkshayKumar terrific, #RMadhavan superb… MUST WATCH. #KesariChapter2Review#KesariChapter2 isn’t just a film… pic.twitter.com/KhXJCPGnDJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2025