भरतपुर के बाजारों में दिखा श्रद्धा और सजावट की चमक, लक्ष्मी चरण और शुभ-लाभ सेट बने आकर्षण का केंद्र

Last Updated:October 18, 2025, 16:20 IST
भरतपुर दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही भरतपुर के बाजारों में रौनक चरम पर है. सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई अपने घरों को सजाने और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने की तैयारी में जुटा है. इसी बीच इस बार भरतपुर के बाजारों में एक नई सजावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
भरतपुर में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक चरम पर है. सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई अपने घर को सजाने और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने की तैयारियों में जुटा है, इसी बीच, इस बार भरतपुर के बाजारों में एक नई सजावट hका ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
लोग बड़ी संख्या में माता लक्ष्मी के चरण, शुभ-लाभ, फूलों वाले शुभ-लाभ बोर्ड, गणेश-लक्ष्मी चरण और अन्य धार्मिक प्रतीक खरीद रहे हैं. बाजार के दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहकों की पसंद में धार्मिक और पारंपरिक डिज़ाइन वाले सजावटी सामानों की मांग सबसे अधिक है. पहले जहां लोग केवल सामान्य दीये, झालर या तोरण खरीदते थे, वहीं अब वे पारंपरिक प्रतीकों से सजे विशेष सजावटी वस्तुओं की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं.
वहीं अब घर की दहलीज और मंदिरों को सजाने के लिए लक्ष्मी चरण और “शुभ-लाभ” लिखे बोर्डों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. शहर के मुख्य बाजारों बिजली घर, हीरादास बाजार में स्थित दुकानों पर इन सजावटी सामानों की भरमार देखी जा सकती है. दुकानदारों का कहना है कि ये उत्पाद घर में सकारात्मकता बढ़ाने और लक्ष्मी जी के स्वागत का प्रतीक माने जाते हैं.
कई लोग इन्हें अपने ऑफिस, दुकान और प्रतिष्ठानों पर भी लगा रहे हैं. स्थानीय कारीगरों ने भी इस अवसर पर सुंदर और आकर्षक डिजाइनों में सजावटी सामग्री तैयार की है. लकड़ी, पीतल, फाइबर और मिट्टी से बने इन सामानों में पारंपरिक कारीगरी की झलक साफ दिखाई देती है. कुछ दुकानदारों ने बताया कि भरतपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग इन वस्तुओं की खरीदारी के लिए आ रहे हैं.
दीपावली के मौके पर बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटों, दीयों, बंदनवार, तोरण और पुष्पमालाओं की भी खूब बिक्री हो रही है. मगर इन दिनों सबसे ज़्यादा आकर्षण लक्ष्मी चरण और “शुभ-लाभ” वाले सेट का ही है. लोग मानते हैं कि इन्हें घर के प्रवेश द्वार पर लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है, क्योंकि इस बार त्योहार से पहले ही बाजारों में बिक्री बढ़ गई है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भरतपुर के बाजार इस बार श्रद्धा और सजावट, दोनों से जगमगा उठे हैं. अब दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड़ भी देखने को मिल रही है, और लोग घर की सजावट के लिए इन वस्तुओं को खूब पसंद कर रहे हैं.
First Published :
October 18, 2025, 16:20 IST
homerajasthan
भरतपुर बाजार में दीपावली पर लक्ष्मी चरण और शुभ-लाभ बोर्ड की बढ़ी मांग