Ground Report: खाटूश्याम जी जाने के मुख्य रास्ते खराब, बुजुर्ग-भक्त परेशान, लोग बोले- नगरपालिका के दावे फेल

Last Updated:October 26, 2025, 07:41 IST
Sikar Khatu Shyam Ji Ground Report: सीकर के खाटूश्याम जी जन्मोत्सव से पहले भी सड़कों और पैदल रास्तों की गंदगी बनी हुई है. होटल, गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट से निकला गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे भक्तों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. नगरपालिका और जिला प्रशासन को शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस है. मुख्य समस्या चेन्नई धर्मशाला के पास के रास्तों और पैदल मार्गों में कीचड़ और अव्यवस्थित नालियों की है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का जन्मोत्सव नजदीक है. लेकिन, यहां चारों ओर गंदगी पसरी पड़ी है. होटल, गेस्टहाऊस और रेस्टोरेंट से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. ऐसे में दूर-दराज से आने वाले भक्तों के अलावा स्थानीय लोगों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोकल 18 की टीम ने जब ग्राउंड पर जाकर लोगों और भक्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि करीब एक साल से यहां ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. नगरपालिका और जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान निकला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्म नगरी खाटूश्याम जी के विकास और साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए आते हैं. लेकिन, धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता है.
ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा “साफ खाटू स्वच्छ खाटू” को लेकर जो दवे किए जा रहे हैं, वे पूरे फेल होते नजर आ रहे हैं. मुख्य रूप से चेन्नई धर्मशाला के पास स्थित रास्ते की हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां चारों और गंदगी है और जलनिकाली की सही व्यवस्था नहीं होने से पानी सड़कों पर फैल रहा है. इससे पैदल यात्रा करने वाले श्याम भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में तो इस रास्ते से निकलना भी मुश्किल है.
जगह-जगह नालियां मिली ब्लॉक
स्थानीय निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि मंदिर के मुख्य रास्ते के तो हाल ओर भी अधिक खराब हैं. चेन्नई धर्मशाला के पास का रास्ता VIP मूवमेंट के लिए जाना जाता है, लेकिन 12 महीने से यहां के हालत नहीं सुधरे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों ने कई बार इस मामले को लेकर नागपालिका ईओ से भी मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और समस्या जस की तस बनी हुई है. व्यापारी गोर्वधन ने बताया कि कई बार इस सड़क पर फिसलकर श्याम भक्त गिर चुके हैं. कई बार उन्हें उठाकर पानी पिलाने के बाद दूसरे रास्ते से भेजते थे. भारी गंदगी और कीचड़ के कारण यहां बुजुर्गो का तो निकलना भी मुश्किल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खाटूश्याम जी में कई रास्ते में नालिया नहीं बनी हुई है, जहां बनी हुई है वहां सही साफ-सफाई नहीं होने से नालिया ब्लॉक पड़ी है. जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है. मंदिर के मुख्य रास्ते के हाल भी कुछ ऐसे ही हैं.
भक्तों के लिए बने पैदल रस्ते में भी कीचड़
स्थानीय व्यापारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मंदिर के भक्त नहा धोकर बाबा श्याम के दर्शन के लिए निकलते हैं. लेकिन पैदल रास्ते में कीचड़ होने के कारण उन्हें मजबूरन इस रास्ते से गुजरना पड़ता है. कीचड़ भरे इस गंदे रास्ते से श्याम वक्त भी परेशान है. भीड़ के समय तो यहां के हाल और भी अधिक खराब हो जाते हैं. लोगों का कहना है नगर पालिका द्वारा जब नालियां बनवाई गई तो वह सही तरीके से नहीं बनवाई गई है. छोटी नालियों में पानी अधिक आने के कारण अक्सर गंदा पानी बाहर आ जाता है. यह गंदा पानी सड़क पर फैलता है. ऐसे में स्थानीय लोगों और शाम भक्तों में प्रशासन से खाटूश्याम जी में साफ सफाई और कीचड़ से सनी सड़कों को ठीक करने की अपील की है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 07:41 IST
homerajasthan
खाटूश्याम जी जने के मुख्य रास्ते खराब, लोग बोले- नगरपालिका के दावे फेल



