पुलिस को ठगने वाला सरकारी ‘मास्टर’ गिरफ्तार, कांस्टेबल भाई के साथ मिलकर रचा था खेल, अधिकारी रह गए थे हैरान

Last Updated:May 11, 2025, 11:45 IST
Ajmer News : अजमेर में पुलिस के बीच रहकर पुलिस वालों से ही करोड़ों रुपये ठगने वाले कांस्टेबल के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी सरकारी टीचर है. इस केस का मुख्य आरोपी उसका भाई है. वह अजमेर पुलिस …और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त मेंं ठगी का आरोपी टीचर.
हाइलाइट्स
अजमेर में पुलिसकर्मियों से करोड़ों ठगने वाला टीचर गिरफ्तार.मुख्य आरोपी कांस्टेबल पवन मीणा फरार, भाई कुलदीप हिरासत में.दोनों भाइयों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने जिला पुलिस के कई जवानों से निवेश के नाम पर ठगने वाले मुख्य आरोपी पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था. पकड़ा गया आरोपी कुलदीप मीणा सरकारी स्कूल में टीचर है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. दोनों भाइयों ने निवेश के नाम पर सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को अपने झांसे में लेकर करोड़ों रुपये ठग लिए थे.
क्लॉक टावर थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कुछ दिनों पहले अजमेर के पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा और उसके भाई कुलदीप मीणा पर अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा था. दोनों भाइयों ने पुलिस जवानों के साथ ही अन्य लोगों को भी ठगा और उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ लिए. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कांस्टेबल पवन मीणा को निलंबित कर दिया था.
दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ हैपुलिस ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था. इस मामले में पुलिस ने टीचर कुलदीप मीणा को हिंडौन सिटी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने और उसके भाई पवन मीणा ने कितने लोगों के साथ ठगी का खेल खेला है. ठगे गए रुपये कहां निवेश किए गए. यह पूरा खेल कितने करोड़ रुपये की ठगी का है.
मामला सामने आते ही अधिकारी भी रह गए थे हैरानउल्लेखनीय है पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा की यह करतूत आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. अधिकारियों को इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि उनका कांस्टेबल ही इतना बड़ा शातिर ठग है. यही नहीं वह उनके बीच में ही रहकर अपने साथी पुलिसवालों के चूना लगा रहा है. पवन के खिलाफ मामला दर्ज होते ही वह फरार हो गया था. बाद में सामने आया है कि ठगी के इस खेल में उसका शिक्षक भाई भी शामिल है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
पुलिस को ठगने वाला सरकारी ‘मास्टर’ गिरफ्तार, कांस्टेबल के साथ मिलकर रचा था खेल
 


