सरकार ने खोला खजाना! राजस्थान दिवस पर भव्य उत्सव की तैयारी, जानें इसका उद्देश्य

Last Updated:March 12, 2025, 14:26 IST
Rajasthan Day Celebration: 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. इसको लेकर सांस्कृतिक, एडवेंचर और पर्यटन से जुड़े कार्यक्रम होंगे. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में भी राजस्थान फेस…और पढ़ें
राजस्थान दिवस
हाइलाइट्स
राजस्थान दिवस पर भव्य उत्सव की तैयारीएडवेंचर टूरिज्म को दी जाएगी प्राथमिकतास्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच और रोजगार
उदयपुर. राजस्थान दिवस (30 मार्च) इस वर्ष विशेष आयोजन के रूप में मनाया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसे राजस्थान फेस्टिवल के रूप में मनाने की योजना बनाई है, जिसमें सांस्कृतिक, एडवेंचर और पर्यटन से जुड़े कार्यक्रम होंगे. पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और कलेक्टर नमित मेहता जल्द ही बैठक कर आयोजन की रूपरेखा तय करेंगे.
एडवेंचर टूरिज्म को दी जाएगी प्राथमिकता
इस फेस्टिवल में एडवेंचर टूरिज्म को प्रमुखता दी जाएगी. इसके तहत जंगलों और पहाड़ों में हाईकिंग, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से जानने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, इस बार सरकार ने स्थानीय लोक कलाकारों और प्रतिभाओं को विशेष रूप से मंच देने का निर्णय लिया है.इससे न केवल उनकी कला को पहचान मिलेगी बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
संभाग और जिले स्तर पर होगा आयोजन
राजस्थान फेस्टिवल के अंतर्गत सभी संभाग मुख्यालयों और जिलों में आयोजन होंगे. सभी प्रमुख स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों को रोशनी से सजाया जाएगा. लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही थिएटर, पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों पर नि:शुल्क भ्रमण की व्यवस्था होगी. उन्हें नेचर ट्रैकिंग और हाईकिंग का भी अनुभव दिया जाएगा, जिससे वे राज्य की धरोहर को और गहराई से समझ सकें.
पर्याप्त बजट किया गया है आवंटित
सरकार ने इस आयोजन के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया है. हर संभाग को 4 लाख रुपये और प्रत्येक जिले को 3 लाख रुपये दिए गए हैं. फेस्टिवल के समापन के बाद, प्रत्येक जिले और संभाग को अपने-अपने कार्यक्रमों की रिपोर्ट और उससे जुड़ी फोटोग्राफी मुख्यालय को एक माह के भीतर भेजनी होगी. इससे भविष्य में ऐसे आयोजनों की गुणवत्ता और प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सकेगा.
उदयपुर में भी तैयारियां तेज
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में भी राजस्थान फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर हैं. कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आयोजन की विस्तृत योजना पर चर्चा होगी.राजस्थान फेस्टिवल का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. 30 मार्च को होने वाले इस भव्य उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 14:26 IST
homerajasthan
राजस्थान दिवस पर होगा भव्य आयोजन, लोक कलाकारों को मिलेगा मंच