the groom and his baraatis were held hostage in a dowry dispute, the groom went down on his knees and asked for forgiveness

Last Updated:May 04, 2025, 13:17 IST
Dholpur News: धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में शादी समारोह में दूल्हे ने दहेज में घटिया सामान देने पर दुल्हन को ले जाने से इनकार किया, जिससे बारात के बीच तनाव फैल गया. जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे के सा…और पढ़ेंX
वर-वधु पक्ष का पुलिस ने कराया समझौता
हाइलाइट्स
दहेज विवाद में दूल्हे ने घुटनों के बल माफी मांगी.पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने गलती स्वीकार की.दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कर मामला शांत हुआ.
धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के खपरैल गांव में आयोजित एक शादी समारोह में बेटी की विदाई से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वैवाहिक प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूल्हे ने दहेज में घटिया सामान देने की बात पर दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस और पंच पटेलों की मौजूदगी में दूल्हा घुटने टेककर माफी मांग रहा है और दुल्हन को जिंदगी भर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कहते हुए दावा कर रहा है.
मामला तीन दिन पुराना है. राजू की दो बेटियों की शादी के लिए गुरुवार को अलग-अलग जगह से बारात आई हुई थी. जिसमें बड़ी बेटी की शादी के लिए कोलुआ का पूरा से बारात आई हुई थी. दूल्हा-दुल्हन के बीच सात फेरे हुए, जिसके बाद ही दूल्हे ने विवाद खड़ा कर दिया. दहेज में घटिया सामान देने की बात पर सुबह जब दूल्हा ने दुल्हन को विदा करा कर साथ ले जाने से इनकार कर दिया तो मामला भड़क गया.
लड़के ने घुटनों के बल खड़े होकर मांगी माफीऐसे में दूल्हा और वधू पक्ष के बीच मामला तूल पकड़ गया. कुछ लोगों ने दूल्हा सहित बारातियों को बंधक बना लिया और बारात की विदाई रोक दी. मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची तो थानाधिकारी वीरेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. तभी वधू पक्ष के लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बेटी के साथ अनहोनी होने की बात कही. जिस पर पुलिस के सामने दूल्हा घुटने टेक कर माफी मांगने लगा. अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में उनकी बेटी के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने का भी वादा किया. यहां तक कि लड़के ने अपने हिस्से की जमीन भी लड़की के नाम करने के लिए सभी के सामने दावा किया. थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि 3 दिन पूर्व घटना हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों को समझाते हुए लिखित में राजीनामा कराकर बारात और दुल्हन को विदा करा दिया था. मामला पूरी तरह शांत है.
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
homerajasthan
सात फेरों के बाद गिड़गिड़ाया दूल्हा, बारातियों को भी बनाया बंधक, जानें माजार