शादी के बीच किचन में घुसे दूल्हा-दुल्हन, नहीं हुआ जरा सा सब्र, देख मेहमान हुए पानी-पानी

Last Updated:April 02, 2025, 17:28 IST
Viral News: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी-कभी बहुत मजेदार होते हैं तो कभी-कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक दूल्हा-दुल्हन वायरल हो रहे हैं. 
दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 4 लाख लाइक्स मिले.लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए.
जयपुर: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. कभी ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं. तो कभी सबको चौंका कर रख देते हैं. अब एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो गया है. उनकी हरकत देख लोग दंग रह जा रहे हैं. दरअसल, लाल जोड़ा पहन दुल्हन और शादी के कपड़ों में ही दूल्हा किचन में घुस जाते हैं. फिर यहां कुछ ऐसा काम करने लग जाते हैं कि मेहमानों की हंसी नहीं रुकती है.
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में किचन में दिख रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में खाना बनाते हुए नजर आते हैं. इसमें देखा जा सकता ही की दुल्हन रोटी बनाती हुई दिखाई देती है और दूल्हा चूल्हा फूंकते हुए दिखाई देता है. इसे देख लोग कह रहे हैं की भाई ससुराल वाले भूखे थे या रिश्तेदार जो ये बेचार सीधे शादी के मडंप से आते ही खाना बनाने लगे है. ये वीडियो देख लोग दंग रह जा रहे हैं.
बॉयफ्रेंड था कमरे में, वो थी उसकी बांहों में, तभी बोली- मुर्गा खिलाओगे… कहा- अभी नहीं बाद में, फिर…
वहीं कुछ यूजर ने तो ये भी कह दिया कि शादी का असली मतलब मंडप से सीधे रसोईघर की यात्रा! ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wedding_editx नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को ससुराल वाले भूखे थे या रिश्तेदार के कैप्शन के साथ शेयर किया है.
दुल्हन के साज-सज्जा से ऐसा लगता है कि दोनों राजस्थानी जोड़ा हैं. दोनों को साथ खाना बनाते देख इंटरनेट की जनता खुश हो गई है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो में फन एंगल तलाशने की भी कोशिश की है. इस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है की ये गांव की परंपरा है यूं कहे तो रस्म. वहीं एक दूसरा यूजर मजाक में लिखता है, इनको कपड़े बदलने तक का समय तो देते.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 17:28 IST
homerajasthan
शादी के बीच किचन में घुसे दूल्हा-दुल्हन, नहीं हुआ जरा सा सब्र, देख मेहमान दंग



