शादी के कार्ड पर दूल्हे ने छपवाई चेतावनी, मेहमानों को दी ऐसी वॉर्निंग, पढ़ते ही सदमे में पहुंचे लोग
भारत में वेडिंग को लेकर लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. आपने आजतक कई तरह के वेडिंग कार्ड्स देखे होंगे. लोग कोशिश करते हैं कि वेडिंग कार्ड्स को इतना स्पेशल बनाए कि लोग काफी समय तक उसे याद रखें. कई उसपर तरह-तरह की यूनिक शायरी लिखवाते हैं. कई उसे आकर्षक डिजाइन से सजवाते हैं. इन दिनों लोकसभा चुनाव की वजह से कई वेडिंग कार्ड्स पर लोग वोटिंग भी नजर आए.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे यूनिक वेडिंग कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वाकई हर तरह से हटके है.इस वेडिंग कार्ड पर दूल्हे ने मेहमानों के लिए एक ख़ास मैसेज लिखवाया है. मैसेज को पढ़ने के बाद वाकई लोग हैरान हैं. वैसे शख्स ने कोई गलत बात नहीं लिखवाई है. बावजूद इसके लोग हैरान-परेशान हैं. दूल्हे ने कार्ड पर कोविशील्ड वैक्सीन से जुड़ा सन्देश छपवाया है.
अगर लगवाई है कोविशील्ड तो…अपने वेर्डिंग कार्ड में दूल्हे ने मेहमानों के लिए मैसेज लिखवाया है. कार्ड में सन्देश दिया गया है कि जिस भी गेस्ट ने कोविशील्ड लगवाई है, वो कृपया शादी में डांस ना करें. दरअसल, बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें शादी-ब्याह में नाचते लोगों को अचानक दिल का दौरा पड़ गया है. इससे उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन की वजह से ऐसे मामलों में इजाफा हुआ है. अब जब कोविशील्ड बनाने वाली कम्पनी ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है तो लोग और भी ज्यादा डरे हुए हैं.
वैक्सीन लेने वालों का ऐसा अंजामकोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्रेजेनेका ने हाल ही में ब्रिटिश हाई कोर्ट में ये बात मानी कि उसके वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हैं. इसे लगवाने वालों की बॉडी में ब्लड क्लॉटिंग देखने को मिल रही है. इसके बाद से दुनिया में कोविशील्ड लगवाने वालों के बीच भय बैठ गया है. अगर कोई ज्यादा इंटेस वर्कआउट करता है या डांस करता है तो उसे हार्ट अटैक की समस्या हो रही है. ऐसे में इस दूल्हे ने पहले ही मेहमानों को वार्निंग दे डाली है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Trending news, Unique wedding, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 09:51 IST