the groom set out in a helicopter to pick up his bride – News18 हिंदी

सोनाली भाटी/जालौर: जालौर सहित प्रदेश भर में शादियों का सीजन चल रहा है. शादी का एक ऐसा मौका होता है जिसमें हर कोई यादगार बनाना चाहता है. लोग अपने शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरीके ढूंढते रहते है. जहां पहले दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने घोड़े पर सवार होकर जाता था. आज कि इस तकनीकी दुनिया में लोग नए-नए तरीकों से अपनी शादी को यादगार बनाते हैं. जिससे कि उस शादी को जीवन भर याद रखा जा सके.
ऐसा ही एक नजारा राजस्थान के जालौर में देखने को मिला. जहां एक एडवोकेट दूल्हा अपनी टीचर दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा. इसके लिए खेत में हेलिपैड बनाया गया. जहां हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. दुल्हन के साथ 7 फेरे लेकर जब दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ले गया तो उसे विदा करने पूरा गांव उमड़ गया.
हर किसी ने इस पल को फोन में किया कैद
बता दें कि हेलिकॉप्टर लेकर अपने दुल्हन को लेने पहुंचे प्रवीन दहिया जालौर के शांति नगर कॉलोनी में रहने वाले है. इस खूबसूरत नजारे का हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कैद कर रहा था. एक तरह से कहा जाए तो, हर कोई दूल्हा और दुल्हन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा. जहां एक और देखा जाता है कि शादी के मौके पर हर कोई व्यक्ति हर प्रकार के जतन करते हैं ऐसे में हेलीकॉप्टर से आई यह बारात एक खास शादी बन गई.
गेहूं के खेत में बनाया हेलीपैड
एडवोकेट प्रवीण कुमार के ससुराल वालों ने गांव के पास ही एक गेहूं के खेत में हेलीपैड बनवाया और हेलीकॉप्टर को वही लैंड किया जिसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई, और साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम जैसे फायर ब्रिगेड की टीम और मेडिकल टीम भी उपस्थित रही.
.
Tags: Local18, Wedding Function
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 10:43 IST