दूल्हे का था बेसब्री से इंतजार, फिर आई पिया की ऐसी खबर, जोर से चीखी दुल्हन, फिर हुई नम

Last Updated:April 03, 2025, 10:32 IST
Rajasthan News: दुल्हन अपने दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि पिया मेरा जल्द घोड़ा चढ़कर आएगा. मेरी विदाई होगी और नई दुनिया बसाएंगे. मगर, उसे क्या पता था कि वो जिस पियाजी का इंतजार कर रही है वो कभी नहीं …और पढ़ें
भरतपुर में दूल्हे की खबर सुन चीखी दुल्हन.
हाइलाइट्स
पिया का इंतजार नहीं होगा खत्मअब मामला थाने में पहुंचापुलिस जांच कर रही है.
भरतपुर: पति-पत्नी के रिश्ते को तमाम तरह की संज्ञा दी जाती है. कोई इसे दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता कहता है तो कोई इस रिश्ते को मजबूत और विश्वास की डोर मानते हैं. जब एक लड़के-लड़की की शादी तय होती है तो वो पूरी जिंदगी के तमाम सपने बुन लेते हैं. वहीं परिवार भी निश्चित हो जाते हैं अपने बच्चों को लेकर. मगर, सोचिए शादी से मात्र 16 दिन पहले जब लड़की दुल्हन बनने के सपने सजा रही हो और उसे पता चला कि उसका दूल्हा आएगा ही नहीं तो उस पर और उसके घरवालों पर क्या बीतेगी. दरअसल, राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन का इंतजार खत्म नहीं होगा क्योंकि उसका दूल्हा बारात लेकर नहीं आएगा. आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह है मामलादरअसल, मामला डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र का है. युवक के पिता विनय सिंह ने बताया कि बेटा मनोज सिंह (26) निवासी गांगरसोली थाना कुम्हेर 31 मार्च को उसके चाचा को सेंत गांव छोड़ने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा.
सौरभ की हत्या का मलाल नहीं! जेल में जमकर नाची मुस्कान, आज 14 दिन बाद मिली अपने कातिल प्यार से
हर जगह दूल्हे को खोजाफिर सब उसकी तलाश करने लग गए. हर जगह खोज लिया. रिश्तेदारों में भी पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला.इसके बाद बुधवार को कुम्हेर थाने में शिकायत दी. उन्होंने बताया कि पुलिस से सूचना मिली कि मनोज का शव कौंडेर के जंगलों में पड़ा हुआ मिला है. शव के 100 मीटर दूर उसकी बाइक खड़ी हुई थी. कौंडेर गांव के लोग जब जंगल की तरफ गए तो उन्होंने शव को जंगल में पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
जंगल में मिला शवपुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कौंडेर गांव के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर जांच की. शव मनोज सिंह का है. शव को कुम्हेर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जिसका सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बॉयफ्रेंड था कमरे में, वो थी उसकी बांहों में, तभी बोली- मुर्गा खिलाओगे… कहा- अभी नहीं बाद में, फिर…
खुशियां मातम में बदलीइधर, भरतपुर में शादी से 16 दिन पहले दूल्हे का शव जंगलों में पड़ा मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. दोनों परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. पिता ने बताया कि मनोज की 18 अप्रैल को शादी होनी थी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन हादसे में सारे अरमानों पर पानी फेर दिया और अब शादी के घर में मातम छाया हुआ है. गांगरसोली से कौंडेर जंगल करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 10:32 IST
homecrime
दूल्हे का था बेसब्री से इंतजार, फिर आई पिया की ऐसी खबर, जोर से चीखी दुल्हन…