The Gudbaji gang of Uttarakhand had cheated the jewelry by showing the | महिला के बच्चा होने का विश्वास और पति को अकाल मृत्यु का डर दिखाकर उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग ने ठगे थे जेवर
जयपुरPublished: Jan 20, 2023 04:25:36 pm
एक महिला को बच्चा होने का विश्वास और पति की अकाल मौत का डर दिखाकर सोने चांदी के जेवर ठगने के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को पकड़ा है।

महिला के बच्चा होने का विश्वास और पति को अकाल मृत्यु का डर दिखाकर उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग ने ठगे थे जेवर
एक महिला को बच्चा होने का विश्वास और पति की अकाल मौत का डर दिखाकर सोने चांदी के जेवर ठगने के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस अब सोने चांदी के जेवर बरामद करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि इस संबंध में मुंडावर शाहाजहांपुर अलवर हाल घाटगेट गलता गेट निवासी बीना मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 3 दिसंबर को वह आरएसी लाईन घाटगेट से डेयरी बूथ पर कुछ सामान खरीदने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से दो आदमी आए और उसके चाकू दिखाकर बच्चे को मारने की धमकी दी और कहा कहा कि जो कुछ भी वह पहने हुए है वह सब उतार कर दे दे। इस पर महिला डर गई और उसने कानों में पहने टॉप्स, मंगलसूत्र और मोबाइल दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इकबाल अली उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड का रहने वाला हैं।