वो हैंडसम हंक स्टार, सेट पर हुआ जिसे को-स्टार से प्यार, 12 साल में कर चुका 16 फिल्मों में काम

Last Updated:December 29, 2025, 04:01 IST
पुलकित सम्राट ने अपने करियर में ज्यादातर रोमांटिक रोल ही निभाए हैं. इसके अलावा उनका कॉमिक अंदाज भी दर्शकों के दिल में घर कर जाता है. एक्टर की पहली शादी टूट गई थी. लेकिन कृति खरबंदा से शादी से पहले उनका कई एक्ट्रेसेस संग भी नाम जुड़ा.आज उनके बर्थडे पर जानिए उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ खास जानकारियां.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. इन्हीं में एक नाम है पुलकित सम्राट का. पुलकित उन कलाकारों में शामिल हैं जो कभी किसी एक जॉनर तक सीमित नहीं रहे. कॉमेडी हो, रोमांस हो, एक्शन या ड्रामा, हर तरह के किरदार में उन्होंने खुद को साबित किया है. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग हर उम्र के दर्शकों में देखने को मिलती है.

पुलकित सम्राट का जन्म 29 दिसंबर 1983 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. परिवार का रियल एस्टेट का बिजनेस था, लेकिन पुलकित का झुकाव शुरू से ही एक्टिंग की तरफ रहा. उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की और बाद में एडवरटाइजिंग का कोर्स किया. इसी दौरान उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे, जिसके बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया.

मुंबई आकर पुलकित ने किशोर नामित कपूर की एक्टिंग वर्कशॉप जॉइन की और धीरे-धीरे अपने करियर की नींव रखी. उन्होंने अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत टीवी से की. साल 2006 में एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिला.
Add as Preferred Source on Google

टीवी पर सफलता मिलने के बाद पुलकित ने फिल्मों की ओर रुख किया. साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2013 में आई सुपरहिट फिल्म ‘फुकरे’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने हनी का किरदार निभाया, जो कॉमेडी और मस्ती से भरपूर था. दर्शकों को यह किरदार खूब पसंद आया और यहीं से पुलकित की बॉलीवुड में मजबूत पहचान बन गई.

इसके बाद पुलकित ‘जय हो’, ‘ओ तेरी’, ‘डॉली की डोली’, ‘जूनूनियत’, ‘सनम रे’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘पागलपंती’, ‘फोन भूत’ और ‘तैश’ जैसी फिल्मों में नजर आए. कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ ने उन्हें सीखने का मौका दिया, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने यह साबित किया कि वे सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. ‘सनम रे’ में उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला, जबकि ‘तैश’ में उनका एक्शन और इंटेंस रोल दर्शकों को पसंद आया.

आने वाले समय में पुलकित ‘राहु केतु’ और ‘ग्लोरी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनमें एक बार फिर उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा. उनका करियर इस बात का सबूत है कि वे नई चुनौतियों से डरते नहीं हैं और हर तरह के रोल को अपनाने के लिए तैयार रहते हैं.

पुलकित की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रही है. उनकी पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. इसके बाद साल 2019 में उनकी मुलाकात अभिनेत्री कृति खरबंदा से हुई. दोनों फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर एक दूसरे से मिले. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदली और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 15 मार्च 2024 को शादी कर ली.

बता दें कि पुलकित सम्राट ने अपने करियर की शुरुआत 12 साल पहले फिल्म बिट्टू बॉस से की थी. अपने अब तक के करियर में पुलकित 12 साल में 16 फिल्में कर चुके हैं. जिनमें 4 तो 262 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.उनकी कई फिल्में आज भी OTT पर राज कर रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 29, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
वो हैंडसम हंक स्टार, सेट पर हुआ जिसे को-स्टार से प्यार



