राजस्थान में सर्दी का सितम! एक्यूआई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, आईएमडी का येलो अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में सर्दियों का असर अब पूरे शबाब पर है. सुबह की कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, वहीं हवा की गुणवत्ता (AQI) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई जिलों में AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वास संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए यह स्थिति वायु प्रदूषण के स्तर को खतरनाक बना रही है. दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री नीचे लुढ़क गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और तेज हो गया. मौसम विभाग ने 27-28 नवंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी जारी की है, जो हल्की बारिश या बूंदाबांदी ला सकता है.
प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. आज सुबह 7 बजे के तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. शेखावाटी और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री के बीच रहा, जबकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में 10 डिग्री से ऊपर रहा. ठंड का असर उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिलों में सबसे अधिक है. तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री नीचे होने से दिन-रात का अंतर और बढ़ गया है. दोपहर में धूप निकलने पर तापमान 25-28 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी. किसानों को फसलें संरक्षित करने की सलाह दी गई है, जबकि शहरवासी गर्म कपड़ों और आग तापने का सहारा ले रहे हैं.
भिवाड़ी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई लेवल
राजस्थान के कई शहरों में हवा जहरीली हो चुकी है. धुंध, धुआं और वाहनों से निकलने वाले धुएं ने AQI को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. राजधानी जयपुर में आज AQI में मामूली सुधार हुआ है. सुबह 197 पर स्थिर रहा. वहीं, सीकर का AQI 260, भिवाड़ी 346 और टोंक 227 पर पहुंच गया. सबसे अच्छी खबर बारां से है, जहां AQI महज 105 है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है और सांस लेने लायक हवा उपलब्ध करा रहा है.यह प्रदूषण ठंडी हवाओं के कारण फंस गया है, जो सतह पर जमा हो रहा है.
राजस्थान के जिलावार एक्यूआई लेवल
जिलाएक्यूआई स्तरश्रेणीभिवाड़ी346गंभीरकोटा252खराबटोंक257खराबश्रीगंगानगर225खराबडूंगरपुर215खराबपाली199खराबजयपुर197खराबबीकानेर194खराबसीकर188खराब
भरतपुर175खराबभीलवाड़ा174खराबउदयपुर163संवेदनशीलबुंदी161संवेदनशीलधौलपुर150संवेदनशीलजोधपुर151संवेदनशीलअजमेर129मध्यम
27-28 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज जारी पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो सकता है. 27-28 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के कुछ भागों में बादल छाने, कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे ठंड और तेज हो जाएगी, साथ ही कोहरा भी बढ़ सकता है. फिलहाल, 25-26 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. यह विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों से प्रभावित होकर आएगा, जो उत्तर-पश्चिम राजस्थान को ज्यादा असर करेगा. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.



