खत्म हुई झंझट… अब नहीं जरूरत हॉफ शर्ट की, सेंटर पर नहीं कटेंगे आस्तीन, लोगों ने मंगलसूत्र का भी पूछ लिया
जयपुरः अक्सर पेपर देने गए अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर हमेशा यह सवाल रहता है कि परीक्षा केंद्र पर वो फुल शर्ट, फुल बांह वाला सूट पहनकर जाएं. ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि अब से एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की आस्तीन नहीं काटी जाएगी. इसकी जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बोर्ड के परीक्षा केंद्र में ड्रेस में बदलाव किया गया है. अब अभ्यर्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाए. नोटिफिकेशन जल्दी बोर्ड जारी कर देगा, पूरी बाजू की शर्ट चलेगी. लेकिन सादा बटन वाली होनी चाहिए.’
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले नियम तय किया था कि परीक्षा केंद्र में पूरी आस्तीन की शर्ट पहनकर अभ्यर्थी क्लास रूम में नहीं जा सकता. अभ्यर्थियों को अपनी शर्ट की बाजू कटवाकर परीक्षा केंद्र जाना पड़ता था. बोर्ड ने इस फैसले में बदलाव अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध करने पर किया है. बोर्ड के परीक्षा केंद्र में ड्रेस संबंधित बदलाव- अब आपके शर्ट की बाजू नहीं काटी जाए, ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं. नोटिफिकेशन शीघ्र ही जारी रहेगा. पूरी बाजू की शर्ट चलेगी लेकिन सादा बटन वाली.
वहीं जब एक यूजर ने मांग की कि बहन-बेटियों को मंगलसूत्र पहनकर एग्जाम सेंटर आने दिया जाए तो उसपर जवाब देते हुए आलोक राज ने कहा, ‘ड्रेस कोड का संबंध मैटेल से है. जब बॉडी पर् कोई भी मैटेलिक चीज हो तो मेटल डिटेक्टर कन्फ्यूज हो जाता है, ब्लू टूथ डिवाइस, वेपन, चाकू etc को मिस कर सकता है, जैसे पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक. जब बॉडी पर कोई मैटेलिक चीज न हो तभी जांच पूरी हो सकती है, ब्लूटूथ डिवाइस डिटेक्ट हो सकती है.’
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:21 IST