The hassle of going to another district for the exam is over, now the exam center will be available in the home district itself, no relief for the candidates of Jhunjhunu and Sikar

सीकर: सीईटी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18 लाख से अधिक सीईटी अभ्यर्थियों को राहत दी है. अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी के गृह जिले में एग्जाम केन्द्र दिया जाएगा. इसको लेकर बोर्ड ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में भी खुशी है. आपको बता दे की पहले अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र अन्य जिलों में आने के कारण कुछ अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाते थे.
22, 23 व 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी में 18 लाख 63 हजार 82 से अधिक ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 22, 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. एग्जाम से पहले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिनमें उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी.
लंबे समय से चल रही थी मांग
कर्मचारी चयन बोर्ड के पास पिछले लम्बे समय से गृह जिले में ही परीक्षा केन्द्र दिए जाने की मांग उठ रही थी. परीक्षार्थियों का कहना था कि दूसरे जिले में परीक्षा देने जाने के लिए उनका समय बहुत लगता है. आर्थिक भार भी पड़ता है और आवागमन के साधन मिलने में भी परेशानी होती है. इस कारण परीक्षा सेंटर गृह जिले में दिए जाएं, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके.
गृह जिला या आस-पास का जिला मिलेगा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पिछले काफी समय से हमारा स्टाफ एक एक्सरसाइज कर रहा था की जितना हो सके सभी कैंडिडेट्स को अपना गृह जिला या आस पास का जिला मिले, इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टर के सहयोग से और हमारे स्टाफ के प्रयासों से अब हम काफी हद तक कैंडिडेट्स को उनके गृह जिला या नजदीक एडजस्ट कर पाएंगे, झुंझुनूं और सीकर के कुछ बच्चों को अभी भी जयपुर आना पड़ सकता है.
Tags: Education news, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 13:51 IST