Entertainment
प्यार में जुदाई पर बना वो दर्दभरा गाना, सुनते ही बैठ जाएगा दिल, 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

नई दिल्ली. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि गाने भी सुपरहिट होते हैं. साल 2006 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म वीर जारा रिलीज हुई थी. इसमें प्रीति जिंटा ने किंग खान के साथ रोमांस किया था. मनोज बाजपेयी, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थे. इस मूवी का गाना दो पल आज भी खूब सुना जाता है. इस गाने को लता मंगेशकर और सोनू निगम ने गाया था. म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था. रिलीज के बाद शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. दो पल गाने को यूट्यूब पर 302 मिलियन यानी 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
प्यार में जुदाई पर बना दर्दभरा गाना, 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो



