Rajasthan
The heat started scorching, the attitude of the heat became sharp … Next week the heatwave will continue | झुलसाने लगी गर्मी, तेवर हुए तीखे… अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर
जयपुरPublished: May 11, 2023 10:17:00 am
राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर सख्त कर दिए है। गर्मी से लोगों की परेशानी अभी और बढ़ेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और भी गर्म रह सकता है।
राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर सख्त कर दिए है। गर्मी से लोगों की परेशानी अभी और बढ़ेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और भी गर्म रह सकता है। प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बढ़े तापमान के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मई के अगले सप्ताह से राजस्थान में हीटवेव का दौर चलेगा। इससे तापमान भी बढ़ोतरी होगी। विभाग के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ बन रहे एंटी साइक्लोनिक सिस्टम से लू बढ़ने के आसार हैं।