Rajasthan

ठाकुर जी को भी सताने लगी गर्मी…खस के भवन में रह रहे, शीतल पदार्थों का लग रहा भोग, लगा रहे ठंडा इत्र, Effect of heat seen in God’s temple, Thakur ji resided in Khas Khas bungalow, change in food habits in summer

भीलवाड़ा : लगातार तापमान बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हैं. गर्मी का असर मंदिरों में भी अब देखने को मिल रहा है. गर्मी का प्रकोप इतना है कि भगवान के लिए अब गर्भगृह में AC के साथ ही श्रृंगार भी बदला जा रहा है. ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा के दूदाधारी मंदिर में देखने को मिला. जहां ना केवल गर्भगृह में एसी लगाई बल्कि भगवान को ठंडी और ताजी हवा के लिए खस-खस की दीवार भी बनाई गई है. इसके साथ ही भगवान को नौका विहार और आकर्षक परिधान भी पहनाए गए हैं. भगवान का यह मनमोहक नजारा कहीं ना कहीं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. वहीं इस विशेष श्रृंगार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ उमड़ रही है.

मंदिर के महंत कल्याण शर्मा ने कहा कि जेठ मास में भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए ठाकुर जी की शीतल सेवा की जा रही है. इसके लिए हमने खस-खस की टाटियां बनाई है. जिनको प्रतिदिन पानी से भिगौया जाता है. जिससे की ठण्डी और ताजा हवा गर्भ गृह में प्रवेश करें. आधुनिक युग को देखते हुए हमने एसी भी लगाया है और नौका विहार करवाया जा रहा है.

भगवान के खान-पान में भी हुआ परिवर्तनभगवान को लगाएं जाने वाले भोग को लेकर महंत कल्याण ने कहा कि अभी नौतपा शुरू हो गया है. इसमें ठाकुर जी के भोग में भी कईं प्रकार के बदलाव किए जाते हैं. जिसमें आमरस, कैरी का पानी, श्रीखंड, खरबूजे के साथ ही ठंडाई और शरबत का भोग लगाया जाता है. हमारे द्वारा ठाकूर जी को दिए जाना वाला जल भी पुराने जमाने की सुराही से प्रदान किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ भगवान को शीतल इत्र भी लगाया जा रहा है, जिससे वातावरण में ठंडक रहे. भगवान के इस श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भक्तगण बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 18:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj