भारी बैग प्लेटफॉर्म पर नहीं रख रहा था युवक, घूरकर देखने लगी GRP, कहा-खोलो इसे, अंदर देख सिपाही का सटका माथा-young man not keeping heavy bag on platform GRP team see said open it caught with doda chura-

Last Updated:May 01, 2025, 08:40 IST
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाला वाक्या हुआ. यहां एक युवक बैग में ऐसा सामान लेकर घूम रहा था कि चेक करते ही जीआरपी टीम हैरान रह गई. उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही.
जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
जीआरपी की टीम ने एक युवक को अजमेर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा.वह बैग में डोडा चूरा लेकर घूम रहा था.उससे पूछताछ की जा रही है.
अजमेरः राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक भारी बैग लेकर प्लेटफॉर्म पर खड़ा हुआ था. काला बैग बार-बार उसके कंधे से सरक रहा था. प्लेटफॉर्म पर घूम रही जीआरपी टीम की नजर पड़ी, तो उसे घूरकर देखने लगी. टीम को संदिग्ध लगने पर उससे कहा- खोलो इसे. बैग के अंदर डोडा चूरा देख सिपाही का माथा सटक गया.
अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने अवैध बाधक पदार्थ की तस्करी करने वाले की तस्कर को 8 किलो 900 ग्राम डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया. उससे तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी बैग में मादक पदार्थ लेकर कहीं डिलीवरी देने जा रहा था.
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फूलचंद भालोठिया ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस प्लेटफॉर्म पर भी नजर रख रही है. पुलिस को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिसके पूछताछ की तो उसने फलोदी निवासी जुगल किशोर नाम बताया उसके पास मिले पिट्टू बैग को तलाश किया तो उसमें डोडा चुरा पाया गया.
मामले में आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उसने कोई संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया. उसके पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने मौके पर एनडीपीएस की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन की डिमांड पर लिया गया. जानकारी के हिसाब से आरोपी जुगल किशोर मध्य प्रदेश से सस्ते दाम में यह डोडा चूरा खरीद कर लाया था. इसे अन्य स्थान पर बेचने जाना था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और इसके पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
भारी बैग प्लेटफॉर्म पर नहीं रख रहा था युवक, GRP ने कहा-खोलो इसे, फिर…