220 करोड़ कमाने वाली फिल्म का हीरो, डेब्यू फिल्म से बनाई पहचान, शादी के लिए दांव पर लगा दिया था करियर
नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर और मॉडल फवाद खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज यानी 29 नवंबर को वह अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फवाद खान ने साल 2007 में पाकिस्तानी फिल्म ‘खुदा के लिए’ में सपोर्टिंग रोल के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया. टीवी पर ‘दास्तान’ (2010), ‘हमसफर’ (2011) और ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे शोज ने तो उन्हें स्टार बना दिया था.
टीवी शो वो हम सफर में फवाद ने अशर का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार के लोग दीवाने हो गए थे. इस शो में वह एक ऐसे पति के रोल में नजर आए थे, जो अपनी पत्नी के लिए सब कुछ छोड़ देते हैं. ऐसा ही कुछ फवाद ने अपनी रियल लाइफ में भी किया. सच्चे प्यार को निभाना कोई उनसे सीखे. अपने स्कूल के प्यार को पाने के लिए उन्हें असल जिंदगी में कई कुर्बानियां देनी पड़ी है. उन्होंने तो प्यार को शादी का अंजाम देने के लिए अपना करियर ही दांव पर लगा दिया था.
धर्मेंद्र को स्टार बनाने वाली फिल्म, हिट होते ही खत्म हुई 2 जिगरी दोस्तों की दोस्ती, 1973 में बनाया ये रिकॉर्ड
2022 में आई फिल्म ने कमाए थे 220 करोड़फवाद खान और माहिर खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ने साल 2022 में दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी. कमर्शियल ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 220 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. बॉलीवुड में उन्होंने सोनम कपूर के साथ साल 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद, भारत में पाकिस्तानी फिल्मों और देश में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था.
शादी के लिए दांव पर लगाया करियरफवाद जब 17 साल के थे तभी उन्हें लाहौर के ग्रामर स्कूल की लड़की सदफ से प्यार हो गया था. मिलने के सात दिन बाद ही फवाद ने सदफ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. लेकिन सदफ के परिवार को बेटी के लिए कोई एक्टर नहीं चाहिए था. अपने प्यार के लिए फवाद ने एक्टिंग तक छोड़ दी और 8 घंटे की नौकरी करने लगे थे. 2005 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधे थे.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 06:40 IST