संजय दत्त का वो दर्दभरा गाना, दूर बैठी फूट-फूटकर रोई थी हीरोइन, आज भी सुनकर लोगों का फट पड़ता है कलेजा

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त ने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन साल 1986 में उन्होंने फिल्म नाम में एक ऐसा रोल निभाया था, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का एक गाना तो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. वो गाना है. ‘चिट्ठी आई है…’. इस गाने को गजल सम्राट पंकज उदास ने गाया था. यह गाना आज भी हर बार सुनने पर आंखें नम कर देता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान संजय दत्त और अमृता सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए थे और सेट पर ही रो पड़े थे.फिल्म नाम में यह गाना एक ऐसे बेटे की पीड़ा को दिखाता है जो विदेश में रहकर अपने परिवार से दूर है. गाने के बोल और पंकज उडास की दर्द भरी आवाज ने इसे एक भावनात्मक मास्टरपीस बना दिया. जब सेट पर इस गाने की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त माहौल बिल्कुल सन्नाटा सा हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त इस गाने को सुनते-सुनते बेहद भावुक हो गए थे. गाने का दर्दभरा अंदाज़, घर-परिवार की याद और किरदार की अकेलापन. इन सबने संजय को अंदर तक हिला दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
संजय दत्त का वो दर्दभरा गाना, दूर बैठी फूट-फूटकर रोई थी हीरोइन



