Entertainment
घूंघट की आड़ में हीरोइन ने किया ऐसा डांस, झूमकर नाचने से खुद को रोक नहीं पाया हीरो, ब्लॉकबस्टर है गाना

नई दिल्ली. जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक हैं. 90 के दशक में वह बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक मानी जाती थीं. उनकी साल 1993 में रिलीज हुई ‘हम है राही प्यारे के’ फिल्म खूब पॉपुलर हुई. यहां तक कि इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे. इस मूवी का गाना ‘घूंघट के आड़ से’ सुपरहिट साबित हुआ. वीडियों में देखा जा सकता है कि आमिर खान के सामने जूही चावला धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था. म्यूजिक नदीम-श्रवण की जोड़ी ने दिया था. गाने के लिरिक्स से समीर ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
घूंघट की आड़ में हीरोइन ने किया डांस, झूमकर नाच पड़ा हीरो, ब्लॉकबस्टर है गाना



