लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की धुन और अलका याग्निक की आवाज, 4.22 मिनट तक प्रेमी से मिलन के लिए तड़पती रही हीरोइन

नई दिल्ली. साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म खलनायक का गाना आजा सजन आजा आज भी जब कानों में पड़ता है, तो 90 के दशक की यादें ताजा हो जाती हैं. यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है, जो उस समय बॉलीवुड की धड़कन हुआ करती थीं. इस गाने की सबसे खास बात इसकी सादगी और तड़प है. जहां इसी फिल्म का ‘चोली के पीछे’ गाना अपने बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहा, वहीं आजा सजन आजा एक विरह गीत है, जिसमें एक प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में परेशान है. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का संगीत और अलका याग्निक की सुरीली आवाज ने इस गाने में जान फूंक दी है. माधुरी दीक्षित का डांस और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन लाजवाब हैं. सरोज खान की कोरियोग्राफी ने इसे एक आइकॉनिक गाना बना दिया. इसके खूबसूरत लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अलका याग्निक की आवाज से सजा गाना, 4.22 मिनट तक प्रेमी की याद में तड़पी हीरोइन



