Rajasthan
पुष्कर का छुपा खजाना! अरावली की पहाड़ियों के बीच ऐसा सनसेट बनता है कि पर्यटक देखते रह जाते हैं!

इस विंटर पुष्कर जा रहे हैं? सनसेट प्वाइंट का वह दृश्य देखेंगे तो यकीन नही होगा
Pushkar Winter Trip: सर्दियों में पुष्कर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सनसेट प्वाइंट को बिल्कुल मिस न करें. अरावली की ऊंची पहाड़ियों के बीच ढलता सूरज ऐसा नजारा बनाता है जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. ठंडी हवा, शांत माहौल और रंग-बिरंगा आसमान इस जगह को विंटर ट्रिप का परफेक्ट आकर्षण बनाते हैं.
homevideos
इस विंटर पुष्कर जा रहे हैं? सनसेट प्वाइंट का वह दृश्य देखेंगे तो यकीन नही होगा




