Health
त्रेता युग से जुड़ा है इस धाम का इतिहास, यहां कंकड़ से कुष्ठ रोग किया जाता ठीक
बागपतः प्राचीन सिद्ध पीठ तपोभूमि भगवान परशुराम धाम बालैनी क्षेत्र में स्थित है. इस धाम का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हुआ है. यहां पर भगवान परशुराम के माता-पिता रहते थे ओर जो घड़ा वो प्रयोग में लाते थे उस घड़े को वहीं पर फोड़ देते थे.