हिट फिल्म को बनने में लगे 4 साल, लव ट्रांयगल ने हिला दिया ऑडियंस का दिमाग, 1 गाने पर तो खुद रो दिया था सिंगर

Last Updated:November 09, 2025, 10:10 IST
साल 2000 में सिनेमाघरों एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने आशिकों का दिल जीत लिया था.फिल्म में ऐसा लव ट्रायंगल देखने को मिला कि लोगों ने जहां खूब वाहवाही की तो दूसरी तरफ बेटियों के लिए भी फिल्म ने मिसाल कायम की थी. फिल्म के गाने तो लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
नई दिल्ली. साल 2000 में रिलीज हुई धर्मेश दर्शन की सफल रोमांटिक ड्रामा ‘धड़कन’ सिनेमाघरों में दस्तक देते ही लोगों का दिल जीत ले गई थी.

फिल्म में शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने जहां आशिकों के लिए एक मिसाल कायम की, वहीं बेटी का एक खूबसूरत रुप भी देखने को मिला था.

‘धड़कन’ 161 मिनट की फिल्म थी, जिसमें 59:14 मिनट के तो सिर्फ गाने ही फिल्माए गए थे. दिल ने ये कहा है दिल से, तुम दिल की धड़कन में, दूल्हे का सेहरा, दिल ने ये कहा है दिल से 2, तुम दिल की धड़कन में (सैड वर्जन), ना ना करते प्यार ये गाने उस वक्त हर किसी की जुबां पर हुआ करते थे.

विदाई का गाना दूल्हे का सेहरा,तो आज भी लोगों की शादी में कैसेट में सुनने को मिल ही जाती है. फिल्म को हिट कराने में इसके गानों का बड़ा हाथ था. ये गाना आज भी लोगों को रूला देता है.(फोटो साभार- imdb)

फिल्म में सुनील शेट्टी ने आशिकों के लिए एक मिसाल कायम कर दी थी. फिल्म में वह एक गरीब इंसान से सिर्फ अपना प्यार पाने के लिए करोड़ों का बिजनेसमैन बन जाता है, जबकि असल जिंदगी में कई आशिक अपनी जिंदगी ही बर्बाद कर देते हैं.

ऐसे में सुनील शेट्टी के रोल ने ये दिखाया था कि प्यार को आपको बर्बाद नहीं, आबाद कर देता है. उस दौर में 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 26.47 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 10:10 IST
homeentertainment
हिट फिल्म को बनने में लगे 4 साल, लव ट्रांयगल ने हिला दिया ऑडियंस का दिमाग



