बीच सड़क तेजी से भाग रहा था घोड़ा, तभी सामने से आ गई कार, हवा में यूं उड़ गया बेजुबान

सोशल मीडिया ऐसी जगह बन गया है, जहां आपको कई तरह के कंटेंट नजर आ जायेंगे. अब लोग हादसे होने का इन्तजार करते हैं. अगर कहीं हादसा हो जाए तो मदद से पहले वो उसका वीडियो बना लेते हैं. इसके बाद हादसे का वीडियो शेयर कर व्यूज जमा करते हैं. कह सकते हैं कि सोशल मीडिया के इस दौर में इंसानियत खत्म हो गई है. ऐसा ही कुछ नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक एक्सीडेंट के वीडियो में देखने को मिला.
एक्सीडेंट का ये वीडियो है तो गुजरात का लेकिन इसे राजस्थान डिस्कवरी नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया. वीडियो को देखने के बाद एक बार के लिए आपको लगेगा कि ये किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है. वीडियो में सड़क पर दौड़ते एक घोड़े को देखा गया. घोडा काफी स्पीड से सड़क पर दौड़ रहा था. तभी उसके सामने एक कार आ गई. इसके बाद दोनों में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घोड़ा हवा में उछल गया. लोग दौड़ते घोड़े को रोकने की जगह उसका वीडियो बना रहे थे. तभी ये हादसा भी कैमरे में कैद हो गया.
हुई जोरदार टक्करवीडियो में घोड़ा काफी तेज रफ़्तार से दौड़ता नजर आया. वो सड़क के उलटे डायरेक्शन में दौड़ रहा था. उसके भागने की वजह सामने नहीं आई. लेकिन उसके सामने से आ रही गाडी को उसने ध्वस्त कर दिया. कार वाले ने सोचा भी नहीं होगा कि उसके सामने इतनी स्पीड से दौड़ता घोड़ा आ जाएगा. अचानक घोड़े के आने की वजह से ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा पाया और दोनों की टक्कर हो गई. जहां कार को नुकसान हुआ वहीं घोडा हवा में उछल गया. जानकारी के मुताबिक़, इस हादसे में कार सवार को कोई चोट नहीं आई लेकिन घोडा जरूर लंगड़ाने लगा.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:49 IST