JD Vance Jaipur Visit Today: गुलाबीनगरी में आज आएंगे खास मेहमान, सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

Last Updated:April 21, 2025, 12:13 IST
Jaipur News : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तीन दिवसीय दौरे पर आज जयपुर आएंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनातगी की गई है. वीवीआईपी मूवमेंट के चलते जयपुर में मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक…और पढ़ें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. (Photo Credit : x.com/MEAIndia)
हाइलाइट्स
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे पर आएंगे.वेंस की सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.जयपुर में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत के लिए पिंकसिटी जयपुर पूरी तरह से तैयार है. वे जेडी वेंस तीन दिवसीय दौरे पर आज रात को जयपुर आएंगे. जेडी वेंस की गुलाबी नगरी विजिट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 पुलिसकर्मियों तैनात किया गया है. वेंस 23 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे. इसके कारण 21 से 23 अप्रैल तक शहर के ट्रैफिक रूट में भी बड़ा बदलाव किया गया है. जेडी वेंस आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अफसरों को वेंस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगा दिया गया है. उनकी सुरक्षा में करीब 8 आईपीएस, 40 एसीपी और 300 इंस्पेक्टर समेत 2000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इसके अलावा RAC और ERT की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी. वेंस की सुरक्षा के लिए कई लेयर की ऐसी तगड़ी व्यवस्था की गई है कि कोई परिंदा भी उसमें पर नहीं मार सकेगा. जेडी वेंस आज रात 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
आज रात 9 से 10 बजे तक जेएलएन मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगीउसके बाद वहां से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का काफिला जवाहरलाल नेहरू मार्ग से गुजरेगा. इसको देखते हुए आज रात 9 से 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. वेंस के जयपुर में घूमने के दौरान ट्रैफिक को जरुरत के हिसाब से डायवर्ट किया जाएगा. वेंस का जिन-जिन ऐतिहासिक स्मारकों पर जाने का कार्यक्रम है उन सभी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. वहां सुरक्षा दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. इन इलाकों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन नजरें गड़ाए हुए है.
वेंस को राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धता से रू-ब-रू कराया जाएगाजेडी वेंस का यहां आमेर फोर्ट, जंतर-मंतर और हवा महल जाने का कार्यक्रम है. आमेर फोर्ट में वेंस का खास राजस्थानी पंरपरा से स्वागत किया जाएगा. यहां हाथी चंदा और पुष्पा वेंस पर फूल बरसाएंगे. वेंस को जयपुर विजिट के दौरान राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धता से रू-ब-रू कराया जाएगा. उन्हें भोजन में राजस्थान का प्रसिद्ध दाल बाटी और चूरमा समेत अन्य व्यंजन परोसे जाएंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए हैं कि वेंस की सुरक्षा और आवभगत में रत्ती भर की भी चूक नहीं होनी चाहिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 12:13 IST
homerajasthan
गुलाबीनगरी में आज आएंगे खास मेहमान जेडी वेंस, तगड़े किए गए हैं सुरक्षा इंतजाम