Rajasthan
बाप से बाप..इतना सस्ता! यहां लगी पानीपत के गर्म कंबलों की सेल, क्वालिटी में नंबर-1, लोग जमकर कर रहे खरीदारी
06
पानीपत से आए व्यापारियों का कहना है कि बाजारों की तुलना में हमारे कंबलों की रेट बहुत कम है. इसलिए हमारे रोजाना डेढ़ सौ कंबल यहां बिक रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे पास कंबलों की भी 10 से 12 ब्रांडेड वैरायटी है, जिनकी कीमत 500 से लगाकर, क्वालिटी के हिसाब से 800,1500, 2000, 2500, 3000 से 5000 रुपए तक है.