TV की ‘मधुबाला’ के घर गूंजी किलकारियां, 39 की उम्र में बनी मां, 10वें महीने में दिया बेटी को जन्म
नई दिल्ली. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के बाद टीवी की एक और हसीना के घर में किलकारियां गूंजी हैं. टीवी की ‘मधुबाला’ यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी मां बन गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में उन्होंने बेटी की जन्म दिया. शादी के 9 साल बाद उन्हें मां बनने का सुख मिला है. बेटी के आने की खुशी का इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है, जिस पर अब सेलेब्स ही नहीं फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
दृष्टि धामी ने इसी सोमवार को बताया था कि 41 हफ्ते बाद भी उनकी डिलीवरी नहीं हुई है और अगले ही दिन उन्होंने फिर एक पोस्ट शेयर किया और बताया की वह मां बन गई हैं.
दृष्टि 10 महीने से अपनी बेटी के जन्म का इंतजार कर रही थीं, जो अब खत्म हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. 22 अक्टूबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसके साथ फैंस को अपनी बेबी गर्ल के जन्म की जानकारी दी. उन्होंने वीडियो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘स्वर्ग से सीधे हमारे दिल में एक नया जीवन, एक बिल्कुल नई शुरुआत. 22.10.24 वह यहां है! उत्साहित माता-पिता दृष्टि और नीरज.’ मम्मी-पापा बनने के बाद दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका बेहद खुश हैं.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 09:31 IST