बरसात से बच सकता है घर में रखा घरेलू सामान, इस छात्र ने तैयार की धांसू डिवाइस, बूंद गिरते ही हो जाएंगे अलर्ट

Last Updated:April 07, 2025, 16:55 IST
दौसा के सर्वदीप सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र मोहित कुमार सैनी ने बरसात का अलार्म बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस प्रोडक्ट से बरसात शुरू होते ही अलार्म बजने लगता है.X
छात्र मोहित कुमार के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट
हाइलाइट्स
मोहित ने बरसात का अलार्म प्रोडक्ट बनाया.अलार्म बरसात शुरू होते ही बजने लगता है.प्रोडक्ट बनाने में 400 रुपए का खर्च आया.
दौसा. कई बच्चे पढ़ने में होशियार होते हैं तो कई बच्चे पढ़ने में कमजोरी भी होते हैं लेकिन एक बच्चा ऐसा है जो कमजोर भी नहीं है और होशियार भी नहीं हैं. लेकिन दिमाग बहुत तेज दौड़ता है और अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर आमजन के सहयोग के लिए यह कार्य करने की मंशा रखता है. हम बात कर रहे हैं सर्वदीप सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 में पढ़ने वाला मोहित कुमार सैनी की जो अनेक प्रोजेक्ट बना रहा है जिससे आमजन को सीधा फायदा हो सकता है.
कक्षा 9 में पढ़ने वाला मोहित सैनी बताता है कि अक्सर घरों में देखा जाता है कि अचानक बरसात आ जाने के बाद घरेलू सामान कपड़े अनाज सहित अन्य उपकरण भी बरसात के पानी से भीग जाते हैं और कई बार कीमती वस्तु भी बरसात के पानी से भीग जाने के कारण खराब हो जाती हैं. तो विचार आया कि क्यों ना ऐसा उपकरण बनाया जाए, जिससे आमजन को बरसात की बूंदे शुरू होते ही पता लग जाए फिर इस पर कार्य करना शुरू कर दिया.
बरसात आते ही अलार्म होता है शुरूमोहित कुमार सैनी बताते हैं कि उन्होंने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है कि जब बरसात की बूंद शुरू होती है तभी से अलार्म बजना शुरू हो जाता है और जब बरसात रुक जाती है तब यह अलार्म बंद हो जाता है. अभी इस डिवाइस का एक परीक्षण संस्करण बनाया गया ह. मोहित कुमार का कहना है कि जब इसका कुछ कार्य सरकार को या किसी जनप्रतिनिधि को अच्छा लगेगा और इस पर विचार किया जाए तो मैं और भी बना सकता हूं.
प्रोडक्ट बनाने लगा तो घर वालों ने किया था मानाछात्र मोहित बताते हैं कि जब इस प्रोडक्ट को बनाने की शुरुआत की और इसके उपकरण इकट्ठा करने लगा तो परिजनों को एक बार तो बुरा लगा और मुझे डांट भी सुनाई पड़ी थी. पापा ने प्रोडक्ट बनाने के लिए मना कर दिया था लेकिन मैं चोरी छुपे और परिजनों से छुप-छुप कर प्रोडक्ट बनता गया. इस प्रोडक्ट को बना तो दिया लेकिन सरकार की ओर से कोई कर्मचारी और अधिकारी देखने के लिए नहीं आया. इसको बनाने में काफी मेहनत लगी थी उम्मीद है कि सरकार की ओर से कोई आएगा और इस प्रोडक्ट को देखेगा.
प्रोडक्ट बनाने में करीब 400 रुपए का आया खर्चछात्र मोहित कुमार बताते हैं कि जब मैंने यह प्रोडक्ट बनाया था तो ऑनलाइन उपकरण मंगवाए. लगभग इस प्रोडक्ट को बनाने में 400 रुपए का खर्च आया था. इसमें एक अलार्म लगाया गया है जो बरसात आते ही तेज-तेज आवाज करने लगता है. एक सेंसर लगाया गया है जो बरसात की बूंद गिरते ही अपना कार्य करना शुरू कर देता है साथ ही एक बैटरी भी इसमें लगाई गई है. छात्र के द्वारा अनेक और भी ऐसे प्रोडक्ट बनाए गए हैं जिसमें कई प्रोडक्ट ऐसे है जिसे सरकार अगर कार्य करें तो सरकार को भी फायदा हो सकता है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 16:55 IST
homerajasthan
बरसात से बच सकता है घर में रखा घरेलू सामान, इस छात्र ने तैयार की धांसू डिवाइस