Rajasthan

दहेज की भूख ने पार की हैवानियत, चूरू में पति ने लोहे के पाइप से पीटा, हाथ-पैर सिगरेट से दागे

Last Updated:January 03, 2026, 20:41 IST

Churu News : चूरू की सरिता कंवर ने पति संजय सिंह व ससुराल पक्ष पर दहेज में स्कॉर्पियो व पांच लाख की मांग, मारपीट व सिगरेट से जलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. गांव चलकोई बनीरोतान निवासी 26 वर्षीय विवाहिता सरिता कंवर ने चूरू महिला थाना में अपने पति संजय सिंह सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

ख़बरें फटाफट

दहेज की भूख ने पार की हैवानियत, पति ने लोहे के पाइप से पीटा, हाथ-पैर दागे

चूरू. चूरू जिले से दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का एक बेहद गंभीर, संवेदनशील और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करने के आरोप लगाए गए हैं. दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति द्वारा लगातार प्रताड़ित करने, बेरहमी से मारपीट करने और सिगरेट से हाथ-पैर दागने जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं. आखिरकार पीड़िता को ससुराल से बाहर निकाल दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गांव चलकोई बनीरोतान निवासी 26 वर्षीय विवाहिता सरिता कंवर ने चूरू महिला थाना में अपने पति संजय सिंह सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 6 मार्च 2024 को झुंझुनूं जिले के टाई गांव निवासी संजय सिंह से सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. शादी के समय मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ.

दहेज की मांग और प्रताड़नासरिता कंवर का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल के अन्य लोग स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे ताने देने लगे. मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया. पीड़िता के अनुसार, उसका पति संजय सिंह शराब पीने का आदी है और नशे की हालत में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने यह सब सहन किया, लेकिन हालात लगातार बदतर होते चले गए.

क्रूरता की हदें और समझाइश के प्रयासपीड़िता ने बताया कि सितंबर 2024 में पति ने बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं. आरोप है कि संजय सिंह ने लोहे के पाइप से उस पर हमला किया और सिगरेट से उसके हाथ-पैर जलाए. इन जख्मों के निशान आज भी उसके शरीर पर मौजूद हैं. इसके बावजूद वह ससुराल में समझौते और रिश्ते बचाने की उम्मीद में रही. परिजनों और रिश्तेदारों की ओर से कई बार समझाइश और काउंसलिंग करवाई गई, लेकिन पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ.

घर से निकाला गया और पुलिस कार्रवाईरिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2025 में एक बार फिर पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद सरिता कंवर ने हिम्मत जुटाकर महिला थाना पहुंचकर पूरी आपबीती पुलिस को बताई. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 498ए और 323 सहित बीएनएस 2023 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

जांच और आगे की कार्रवाईपुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच महिला थाना प्रभारी रचना बिश्नोई द्वारा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि दहेज और घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त और संवेदनशील रुख अपनाना कितना जरूरी है.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Churu,Rajasthan

First Published :

January 03, 2026, 20:41 IST

homerajasthan

दहेज की भूख ने पार की हैवानियत, पति ने लोहे के पाइप से पीटा, हाथ-पैर दागे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj