पति ने नए साल पर पत्नी को दिया मौत का ‘गिफ्ट’, मामूली बात पर हो गया खफा, उड़ा दिए परिजनों के होश

राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. नए साल 2025 के आगाज पर भीलवाड़ा जिले के गंगापुर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. हत्या की यह वारदात पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव का परिणाम बताई जा रही है. हत्या की शिकार हुई महिला के परिजनों और आसपास के लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था पति और पत्नी के बीच चल रहा मनमुटाव इस हद तक पहुंच जाएगा. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतका के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या की यह वारदात 1 जनवरी को झुमपुरा गांव में हुई. झुमपुरा निवासी बद्रीलाल (45) और उसकी पत्नी प्रेम देवी (42) के बीच कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था. इसके चलते दोनों के बीच 1 जनवरी को एक बार फिर कहासुनी हो गई. कहासुनी में पति-पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इससे गुस्साए पति ने पास ही पड़ा पत्थर उठा लिया और अपनी पत्नी प्रेम देवी के सिर में मार दिया.
प्रेमी देवी की हालत देखकर परिजन और पड़ोसी सन्न रह गएइससे प्रेम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रेमी देवी की हालत देखकर उसके परिजन और पड़ोसी सन्न रह गए. वे तत्काल प्रेमदेवी को गंगापुर सामुदायिक अस्पताल ले गए. लेकिन वहां पर डॉक्टर्स ने प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया. इससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही गंगापुर पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्जपुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मतृका का शव गंगापुर के सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी पति की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस पति और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की मूल जड़ खोजने में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case, Shocking news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:00 IST