दिन रात लेडीज से बात करता था युवक, हर रोज कमाता था लाखों रुपए, तरकीब जान पुलिस की उड़ी नींद

Last Updated:March 05, 2025, 17:46 IST
Dausa News: दौसा जिले का रहने वाला एक युवक दिन भर लेडीज से कॉल पर और इंस्टाग्राम पर बात करता रहता था. वह हर रोज लाखों रुपए कमाकर रईसों वाली जिंदगी काट रहा था. अचानक पुलिस ने उसके सारे राज खोल दिए.
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
युवक ने महिलाओं से बात कर ठगी से लाखों कमाए.पुलिस ने विकास सैनी को गिरफ्तार किया.आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन से ठगी की.
दौसाः राजस्थान के दौसा में एक युवक दिन रात मोबाइल पर लेडीज से बात करता रहता था. वह हर रोज लाखों रुपए की कमाई करता था. हरकोई उसकी रईसों वाली जिंदगी से हैरान था. वह बिना काम के इतने रुपए कमाता था कि आस-पास के लोग तक दंग रहने लगे थे. महिलाओं से बात करने के लिए उसने दो मोबाइल ले रखे थे. वाबजूद इसके सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहता था. अचानक पुलिस की टीम को उसकी कमाई का तरीका पता चल गया. सिपाहियों की नींद उड़ गई और तुरंत जाकर युवक से पूछताछ कर डाली.
दौसा जिले की नांगल थाना पुलिस और साइबर से करते हुए शातिर साइबर ठग विकास सैनी को गिरफ्तार किया है. दरअसल इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन केंद्र भारत सरकार के संचालित पोर्टल के जरिए सूचना मिली कि एक मोबाइल नंबर नांगल इलाके में सक्रिय है. जो ठगी की वारदातों में उपयोग में लिया जा रहा है. पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर दबिश दी, तो बड़ागांव के खारया की ढाणी निवासी विकास सैनी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से लाखों रुपए की ठगी के सबूत मिले.
पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और 02 सिम जब्त किए. जब उसके मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें 4 मोबाइल वॉलेट मिले हैं, इसके साथ ही जब उसकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पर नजर डाली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. वह हर दिन लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन अलग-अलग खातों में कर रहा था. ट्रांजेक्शन के बारे में आरोपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. आरोपी से पूछताछ के बाद पांच बैंक खाते और चार मोबाइल वॉलेट चिन्हित किए गए हैं. जिनके संबंध में जांच की जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि, वह लेडिज कुर्ती के विज्ञापन संबंधी फोटोग्राफ्स और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था. जिन्हें बेचने के नाम पर भोली-भोली महिलाओं से जरूरी जानकारी निकलवाकर उनके खातों से रुपए उड़ा लेता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे अन्य लोगों के शामिल होने के एंगल से पूछताछ की जा रही है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 17:46 IST
homerajasthan
दिन रात लेडीज से बात करता था युवक, हर रोज कमाता था लाखों रुपए, खुल गई तरकीब