पति ने किया इशारा तो खूबसूरत पत्नी ने फंसा लिया शिकार, पराए मर्द को घर बुलाकर कर डाला ‘खेला’, फिर जो हुआ…

Last Updated:May 03, 2025, 07:53 IST
Sriganganagar Honeytrap News : श्रीगंगानगर पुलिस ने हनीट्रैप के बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने यहां हनीट्रैप के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इस दंपति ने एक युवक को हनीट्रैप कर उससे 15 लाख रुप…और पढ़ें
दंपति ने सरकारी टीचर को अपना शिकार बनाया था.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में हनीट्रैप का मामला सामने आया.दंपति ने युवक से 15 लाख रुपये की मांग की.पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर में हनीट्रैप का हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. यहां एक दंपति ने एक युवक को हनीट्रैप कर उससे 15 लाख रुपये की डिमांड कर डाली. गनीमत रही कि पीड़ित समय रहते पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को धरदबोचा. पुलिस आरोपी दंपति से पूछताछ कर रही है. आरोपी पीड़ित से 20 हजार रुपये पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर करवा चुके थे. उन्होंने पीड़ित को फंसाकर उसे अपना एटीएम कार्ड बनाने की कोशिश की थी.
पुलिस के अनुसार हनीट्रैप का यह मामला श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी पुलिस थाना इलाके में सामने आया है. यहां जालूराम और उसकी पत्नी इमरती उर्फ भावना ने एक युवक को हनीट्रैप कर उससे लाखों रुपये ऐंठने की साजिश रची. जालूराम के इशारे पर उसकी पत्नी भावना ने युवक को अपने जाल में फांसकर घर बुलाया. बाद में वहां उसकी अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए. पीड़ित सरकारी टीचर है.
पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपये लिएउसके बाद भावना और उसके पति ने शख्स के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल खेलना शुरू कर दिया. वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पहले उससे 20 हजार रुपये ऐंठे. यह राशि पीड़ित से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई गई. पीड़ित ने सोचा कि शायद उसका पिंड छूट गया लेकिन ऐसा नहीं था. दंपति लंबी प्लानिंग करके बैठा था. ब्लैकमेलिंग की पहली किस्त आसानी से मिल जाने के बाद उन्होंने पीड़ित शख्स से 15 लाख रुपये की डिमांड कर डाली.
15 लाख का नाम सुनते ही पीड़ित के उड़ गए होश15 लाख की रकम सुनते ही शख्स के होश उड़ गए और भागा-भागा पुलिस के पास पहुंचा. वहां उसने पुलिस को आपबीती बताई. इस पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर तत्काल आगे की कार्रवाई को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी दंपति का गिरफ्तार कर लिया है. दंपति पुरानी आबादी इलाके में किराये का मकान लेकर रहते हैं. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा उन्होंने पहली बार किया है या फिर वे पहले भी ऐसी तरह का कांड कर चुके हैं.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
homerajasthan
पति ने किया इशारा तो पत्नी ने फंसाया शिकार, पराए मर्द को घर बुलाकर कर डाला खेल



