School Timing: हीटवेव का असर! यूपी और राजस्थान में जारी हुआ अलर्ट, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

Last Updated:April 22, 2025, 10:33 IST
School Timing Change: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से हाहाकार मचने लगा है. मौसम विभाग ने भी इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव का असर देखा जा …और पढ़ें
School Timings Change: गर्मी शुरू होते ही स्कूल टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है
हाइलाइट्स
यूपी और राजस्थान में स्कूल टाइमिंग बदली गई.गर्मी से बचाने के लिए स्कूल सुबह जल्दी खुलेंगे.जयपुर में प्री प्राइमरी से आठवीं तक 7:30-11:30 बजे तक.
नई दिल्ली (School Timing Change). यूपी और राजस्थान में गर्म हवाओं का सितम शुरू हो गया है. बच्चे हों या बड़े, धूप निकलते ही किसी की भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है. बच्चों को गर्म हवाओं से बचाने के लिए यूपी और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में स्कूल टाइमिंग बदल दी गई है. अप्रैल में ही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है. यूपी के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों और शिक्षक संघ की मांग के चलते स्कूल टाइमिंग में बदलाव का नोटिस जारी किया है.
राजस्थान में भी जबरदस्त हीटवेव चल रही है. इसीलिए कई जिलों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इससे बच्चों को कम से कम एक तरफ से तो राहत मिलेगी. वहीं, दोपहर में भी एकदम तपती धूप में बाहर निकलने से बच जाएंगे. स्कूली बच्चों को सलाह दी जाती है कि गर्मी के मौसम में अपना खास ख्याल रखें और खुद को हाइड्रेटेड रखें. साथ ही धूप में बाहर निकलते समय चेहरे और हाथ-पैर को अच्छी तरह से कवर कर लें. जानिए, यूपी और राजस्थान के किन जिलों में स्कूल टाइमिंग बदल गया है.
UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश में अब इतने बजे खुलेंगे स्कूलअमेठी डीएम संजय चौहान ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव का नोटिस जारी किया है. कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे. डीएम ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया है. इससे स्टूडेंट्स को लू और भीषण गर्मी से बचाने में मदद मिलेगी. आगरा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने सभी परिषदीय और अन्य बोर्ड के स्कूलों का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक करने का आदेश दिया है.
Rajasthan School Timing Changed: राजस्थान में भी मिली सहूलियतराजस्थान के जयपुर जिले में भी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों को इस संबंध में आदेश भेज दिए गए हैं. प्री प्राइमरी से आठवीं तक की क्लासेस 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स, स्टाफ और अन्य परीक्षाओं का समय पहले जैसा ही रहेगा. इस आदेश को नहीं मानने वाले राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी.
First Published :
April 22, 2025, 10:33 IST
homecareer
हीटवेव का असर! यूपी और राजस्थान में जारी हुआ अलर्ट, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल