Sports

घायल शेर हैं रिजवान के धुरंधर, पाकिस्‍तान को हल्‍के में नहीं लेगी टीम इंडिया, रोहित को याद होगा 4 साल पुराना दर्द

Agency:India

Last Updated:February 23, 2025, 08:36 IST

India vs Pakistan 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अहम मुकाबला आज होगा. पाकिस्तानी टीम दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को बेहतर माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेगी.घायल शेर हैं रिजवान के धुरंधर, हल्‍के में नहीं लेंगे रोहित, याद होगा वो दर्द

भारत और पाकिस्‍तान आमने-सामने हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला आज.पाकिस्तानी टीम भारत से भिड़ने दुबई पहुंच चुकी है.रोहित शर्मा पाकिस्‍तान को हल्‍के में नहीं लेंगे आजण्‍

नई दिल्‍ली. भारत और और पाकिस्‍तान के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. हर फैन को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि जब भी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में आमने-सामने होती है तब इसे लेकर लोगों के बीच दीवानगी भी सातवें आसमान पर नजर आती है. सभी क्रिकेट पंडित भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के मुकाबले बेहतर बता रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी भी कीमत पर पाकिस्‍तान को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेगी.

घायल शेर है पाकिस्‍तान!सबसे पहले अगर मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो मेजबान पाकिस्‍तान को पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. 321 रनों के लक्ष्‍य के सामने पाकिस्‍तान महज 260 रन ही बना पाई. इसके बाद अब पाकिस्‍तान को अपना दूसरा मैच भारत से खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी महज 19 दिन चलने वाला एक छोटा आईसीसी टूर्नामेंट है. ऐसे एक बार हार का स्‍वाद चखने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में वापसी के ज्‍यादा मौके नहीं है. यही वजह है कि पाकिस्‍तान की टीम ना सिर्फ भारत के खिलाफ मैच में उतरने के दबाव में होगी बल्कि उसपर बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. मोहम्‍मद रिजवान के धुरंधर इस मुकाबले में घायल शेर हैं.

4 साल पुराना दर्द भूले नहीं रोहितभारत हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड होने का दम भरता आया है, लेकिन साल 2021 में टी20 फॉर्मेट में भारत के अजेय रिकॉर्ड को बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की जोड़ी ने चकना-चूर कर दिया था. भारत द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्‍य को टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान पाकिस्‍तान ने बिना कोई विकेट गंवाए ही बना दिया था. उस वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली की बड़ी किरकिरी हुई थी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि भारत ना सिर्फ यह मैच हारा था बल्कि हम पाकिस्‍तान की एक विकेट भी नहीं चटका पाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल का दर्द तो याद ही होगाभारत का आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान में अजेय रिकॉर्ड का गुमान सबसे पहले साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सरफराज अहमद की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने तोड़ा था. जब फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान ही आपस में भिड़े थे. पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए और पूरी भारतीय टीम 150 रन पर आउट हो गई.


First Published :

February 23, 2025, 08:28 IST

homecricket

घायल शेर हैं रिजवान के धुरंधर, हल्‍के में नहीं लेंगे रोहित, याद होगा वो दर्द

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj