Sports

राम नवमी पर टल सकता है आईपीएल का मैच, बंगाल पुलिस ने नहीं दी हरी झंडी | IPL 2025 kkr vs lsg match to be rescheduled due to security concerns on Ram Navami celebrations Indian premier league

Last Updated:March 19, 2025, 14:25 IST

आईपीएल 2025 का 6 अप्रैल को कोलकाता में होने वाला KKR और LSG का मैच रामनवमी के कारण टल सकता है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मैच का शेड्यूल बदलने को कहा है.राम नवमी पर टल सकता है आईपीएल का मैच, बंगाल पुलिस ने नहीं दी हरी झंडी

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

आईपीएल 2025 का छह अप्रैल को होने वाला मैच टल सकता है.अभी यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में प्रस्तावित है.राम नवमी की शोभायात्राओं के चलते पुलिस ने नहीं दी मैच को हरी झंडी.

नई दिल्ली/कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग का छह अप्रैल को कोलकाता में होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से आगे टल सकता है. आईपीएल 2025 का यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होना है. छह अप्रैल को रामनवमी है. इस दिन शोभायात्रा निकलती हैं और पुलिस बल सुरक्षा में व्यस्त रहती है. ऐसे में मैच की तारीख बदलनी पड़ सकती है.

कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) को पत्र लिखकर छह अप्रैल को ईडन गार्डंस में होने वाले आईपीएल मैच का शेड्यूल बदलने को कहा है.पत्र में कहा गया है कि पुलिस इस मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं होगी, क्योंकि इसी दिन रामनवमी है. इस कारण कानून और व्यवस्था के लिए पुलिसबलों को लगाया जाएगा.

IPL 2025: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर की लग सकती है लॉटरी, आईपीएल में बैकडोर से हो सकती है एंट्री

विराट कोहली का दोस्त IPL में करेगा अंपायरिंग, पंजाब किंग्स के खेला, अब बनाएगा अनोखा रिकॉर्ड

राम नवमी पर राज्य भर में 20 हजार से ज्यादा शोभायात्राएं निकल सकती हैं. इस वजह से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी इन शोभायात्राओं को नियंत्रित करने के काम में लगाए जाएंगे. पुलिस के मुताबिक ऐसे में स्टेडियम में 60 हजार से ज्यादा दर्शकों की सुरक्षा कर पाना मुश्किल होगा. बंगाल क्रिकेट (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. पुलिस 6 अप्रैल को सुरक्षा दे पाने में असमर्थता जता रही है. इस बारे में बीसीसीआई को जानकारी दे दी गई है. अभी मैच में समय है, जल्द ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल भी राम नवमी पर केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच रीशेड्यूल किया गया था.

इस बार आईपीएल की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम से ही हो रही है. 22 मार्च को मेजबान केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले तकरीबन आधे घंटे की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है. खबर है कि इस कार्यक्रम में सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगी.


Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 19, 2025, 14:25 IST

homecricket

राम नवमी पर टल सकता है आईपीएल का मैच, बंगाल पुलिस ने नहीं दी हरी झंडी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj