Rajasthan
गंगानगर से जयपुर तक का सफर होगा आसान, ट्रेन में बढ़ाए गए 4 जनरल डिब्बे…
जयपुर से यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर शाम 4.18 बजे झुंझुनूं आती है और रात 11.50 बजे गंगानगर पहुंचती है. इस ट्रेन में डिब्बे बढ़ने से जयपुर व गंगानगर जाने वाले यात्रियों को सफर में आसानी होगी. ट्रेन में 4 और डिब्बे जोड़ दिए गए हैं.