The journey that started with 40 fasting people crossed 1500 this group organizes sehri in Ramzan – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना ‘माह-ए-रमजान’ न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का वक्फा है बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है. इसी माह-ए-रमजान महीने में बाड़मेर के कुछ युवाओ की पहल सार्थक नजर आ रही है. यहां के युवाओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रोजेदारों के लिए सेहरी का बंदोबस्त किया जाता है.
रमजान का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना गया है. खासकर कि मुस्लिम समुदाय के लिए यह सबसे पाक महीना है. इस महीने में मुस्लिम रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस मौके पर ‘मोमीन ब्रदर्स मंच’ व्हाट्सएप ग्रुप ने एक अनोखी पहल की है. इस ग्रुप की शुरुआत साल 2014 में 40 रोजेदारों की सेहरी से की गई थी जोकि अब यह संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. दरअसल बाड़मेर जिले के मोमीन भाइयों द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसका नाम रखा ‘मोमीन ब्रदर्स मंच’. इस ग्रुप की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. इसका उद्देश्य सामाजिक कार्यक्रमो के साथ साथ शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज के उत्थान में काम करना है.
हर साल रोजेदारों को कराई जाती है सेहरी
बाड़मेर शहर के जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी बताते है कि मोमिन ब्रदर्स मंच ग्रुप द्वारा हर साल रोजेदारों को सेहरी करवाई जाती है. यह व्हाट्सएप ग्रुप न केवल जररूतमंद की मदद करता है बल्कि शिक्षा,पर्यावरण को भी बढ़ावा दे रहा है. जामा मस्जिद के आगे एक साथ हजारों रोजेदारों की सेहरी का दृश्य मनमोहक नजर आता है.
मुस्लिम समुदाय की शिक्षा को बढ़ाने का लक्ष्य
मोमीन ब्रदर्स के संयोजक अबरार मोहम्मद बताते है कि बाड़मेर जिले के मोमिन भाइयो द्वारा मोमिन ब्रदर्स मंच ग्रुप बनाया गया है. जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़वा दिया जाए. इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा रमजान माह में सेहरी का आयोजन किया जाता है. वह बताते है कि साल 2014 में 40 रोजेदारों से इसकी शुरुआत की गई थी अब करीब 1 हजार से अधिक रोजेदार सेहरी में शामिल होते है.
.
Tags: Local18, Ramzan
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 11:04 IST