Shubman Gill scores more than Virat Kohli in yo yo test before asia cup 2023 | शुभमन गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को छोड़ा काफी पीछे, जानें क्या रहे स्कोर

नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 10:42:58 am
Shubman Gill : एशिया कप से पहले टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने अलूर में फिटनेस टेस्ट दिया है। इस दौरान दिए गए यो-यो टेस्ट में शुभमन गिल टॉप पर रहे हैं। उन्होंने 18.7 का स्कोर किया है, जो कि विराट कोहली के 17.2 से 1.5 अधिक है।
शुभमन गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को छोड़ा काफी पीछे, जानें क्या रहे स्कोर।
Shubman Gill : एशिया कप से पहले टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने अलूर में फिटनेस टेस्ट दिया है। इस दौरान बीसीसीआई की तरफ से सभी खिलाडि़यों का यो-यो टेस्ट किया गया। सबसे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यो-यो टेस्ट पास करने की खुशी जताई तो बीसीसीआई के अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने इसे गोपनीय बताते हुए जानकारी साझा करने पर आपत्ति जाहिर की। हालांकि इसके बावजूद खिलाडि़यों के यो यो टेस्ट की जानकारी लीक हो गई है। यो यो टेस्ट में शुभमन गिल टॉप पर रहे हैं। उन्होंने 18.7 का स्कोर किया है, जो कि विराट कोहली के 17.2 से 1.5 अधिक है।