हीटवेव से हो रहीं मौतों की खबर पर जज की पड़ी नजर, हाईकोर्ट ने लिया एक्शन, सरकार को दिया यह निर्देश
जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने भीषण गर्मी और लू से हो रही मौतों के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को कड़े निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट जस्टिस अनूप ढांड ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकारें इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ठोस कदम उठाएं.
हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे हीटवेव से बचाव के लिए तुरंत एडवाइजरी और अलर्ट जारी करें. इन एडवाइजरी में लोगों को गर्मी से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. साथ ही, सरकारों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी आदेश दिए गए हैं. इनमें पेयजल की व्यवस्था, छायादार जगहों का निर्माण और सार्वजनिक स्थानों पर पंखे और कूलर लगाना शामिल है.
हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि सरकारें हीटवेव्स को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं. इन अभियानों के माध्यम से लोगों को गर्मी से बचने के उपायों और लू लगने पर प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए.
इसके अलावा हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि तीव्र गर्मी के दौरान श्रमिकों के कामकाज के समय में बदलाव किया जाए. साथ ही गर्मी से हुई मौतों के पीड़ितों को सरकार से मुआवजा दिया जाए.
राजस्थान हाईकोर्ट ने गर्मी से मौतों के मामले की निगरानी के लिए एक समिति भी गठित की है. इस समिति में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हैं. यह समिति हाईकोर्ट के आदेशों की पालना की निगरानी करेगी और जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट को अवगत कराएगी.
Tags: Heat Wave, Rajasthan high court, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 14:20 IST