हो गया तीस साल तक के पानी का जुगाड़! अब प्यासा नहीं मरेगा कोई, इस शहर में बना करोड़ों का प्लान

Last Updated:February 21, 2025, 13:55 IST
गर्मी का मौसम आने से पहले ही राजस्थान में भजनलाल सरकार ने राज्य के लिए पानी का जुगाड़ कर लिया है. सरकार ने 1886 करोड़ रुपए खर्च कर बीसलपुर से जयपुर तक के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का कदम उठाया है.
बीसलपुर से जयपुर तक बिछेगी पानी की नई पाइपलाइन (इमेज- फाइल फोटो)
अभी गर्मियां आने में थोड़ा समय है. लेकिन अभी से ही कई इलाकों में जलस्तर नीचे जाने लगा है. हर साल गर्मियां आते ही पीने के पानी की लिए हाहाकार मच जाता है. पानी का जलस्तर नीचे जाते ही बोरिंग फेल हो जाती है, जिससे नलों में पानी आना बंद हो जाता है. इसके अलावा हैंडपंप और कुएं भी सुख जाते हैं. इस साल गर्मियां आने से पहले ही भजनलाल सरकार ने लोगों के पानी की समस्या सॉल्व करने की कोशिश की है.
बीसलपुर से जयपुर के लिए पहले से बनी पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत मिली है. जब भी इसमें लीकेज होती है तब मरम्मत के लिए बीसलपुर सिस्टम को शटडाउन कर दिया जाता है. इससे दो से तीन दिनों के लिए इलाके में पानी की किल्लत हो जाती है. अब भजनलाल सरकार ने इस लाइन में नई पाइपलाइन बिछाने का प्लान बनाया है. अगर ये नया पाइपलाइन बिछ जाएगा तो अगले तीन साल तक लोगों के लिए पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.
2029 तक कंप्लीट होगा प्रोजेक्टबीसलपुर से जयपुर तक बिछे पुराने पाइपलाइन में फिर से लीकेज हो गई है. इससे इलाके के चालीस लाख लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. लेकिन सरकार ने अब इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. 2029 तक सरकार 1886 करोड़ खर्च कर नया पाइपलाइन बिछा देगी. इसमें 2300 एमएम की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इसके बाद अगले तीस साल तक इलाके में लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
लोगों की है लाइफलाइनबीसलपुर से जयपुर तक की पानी की पाइपलाइन लोगों की लाइफलाइन है. इससे अभी हर दिन पचास करोड़ लीटर पानी सप्लाई किया जाता है. जैसे ही नया पाइपलाइन लगेगा, इसकी क्षमता सत्तर करोड़ लीटर हो जाएगी. इससे लोगों को कुल 120 करोड़ लीटर पानी हर दिन मिलेगा. बता दें कि 2023 में पुराने पाइपलाइन में जब लीकेज हुआ था तब इसे अस्सी घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. रिपेयरिंग के दौरान लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था.
First Published :
February 21, 2025, 13:55 IST
homerajasthan
हो गया तीस साल तक के पानी का जुगाड़! इस शहर में बना करोड़ों का प्लान