The Kashmir Files: जैसलमेर में BJP युवा मोर्चा ने बुक किया पूरा शो, फ्री में दिखायेगा फिल्म

श्रीकांत व्यास.
जैसलमेर. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में लगातार टैक्स फ्री (Tax Free) किये जाने के बाद राजस्थान में भी इसकी मांग जोर पकड़ती जा रही है. द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने या नहीं करने की उलझन में फंसी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) की चुप्पी के बाद अब बीजेपी इसे लेकर नया फंडा लाई है. जैसलमेर में भाजयुमो (BJP Yuva Morcha)ने आज इस फिल्म के लिये पूरा शो बुक कर लिया और लोगों को इसे फ्री दिखाने का कदम उठाया है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने के लिये बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोग रैली के रूप में टॉकिज पहुंचे.
जैसलमेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि भाजयुमो द कश्मीर फाइल्स फिल्म निःशुल्क दिखाएगा. इसके लिये जैसलमेर शहर के एकमात्र थियेटर रमेश टॉकीज में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे के पूरे शो को बुक किया गया है. फिल्म देखने के लिये दो-तीन कार्यकर्ताओं के नंबर सार्वजनिक किये गये थे. उनके जरिये फिल्म देखने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था. फिल्म देखने वाले लोग उनके निजी कार्यालय से एकत्रित होकर रमेश टॉकीज तक रैली के रूप में टॉकिज तक पहुंचे.
टॉकिज की सभी 267 सीटें भाजयुमो ने बुक की
शारदा ने बताया कि फिलहाल इसके लिये बीजेपी के मुख्य-मुख्य कार्यकर्ताओं के पैसे एकत्र किये हैं. रमेश टॉकीज के व्यवस्थापक ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर जैसा क्रेज देश और प्रदेश में देखने को मिल रहा है वैसा ही जैसलमेर भी देखा जा सकता है. आज दोपहर का शो भाजयुमो की ओर से बुक किया गया है. इस शो में 267 में से 267 सीटें भाजयुमो ने पूरी बुक कर ली है.
फिल्म को लेकर राजनीति चरम पर आ रही है
उल्लेखनीय है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर राजनीति भी चरम पर आ रही है. बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अभी तक टैक्स फ्री नहीं किया गया है. राजस्थान में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठायी है. इस मांग को लेकर अशोक गहलोत सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. गहलोत कैबिनेट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि सरकार फिल्म को देखकर इस पर फैसला लेगी.
आपके शहर से (जैसलमेर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, The Kashmir Files Story