The Kashmir Files फिल्म पर कमेंट करना दलित युवक को पड़ा महंगा, मंदिर में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी
अलवर. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म पर अलवर जिले के बहरोड़ इलाके के एक दलित युवक (Dalit youth) को सोशल मीडिया पर कमेंट (Comment) करना भारी पड़ गया. गांव के दबंगों ने दलित युवक को बुलाया और मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी (Apologized) मंगवाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए. पुलिस ने आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच. पुलिस ने इस मामले मे 2 युवकों को हिरासत (Custody) में लिया है.
पुलिस के मुताबिक मामला अलवर के बहरोड़ के गोकुलपुर गांव का है। कमेंट करने वाला युवक राजेश प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है. उसने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर कमेंट किया था. इस पर गांव के ही लोगों ने उसका विरोध जताया. पीड़ित राजेश ने बताया कि लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे उसके लिए मैंने दो बार माफी मांगी. लेकिन गांव के ही 2 लोगों ने मुझे जबरन मंदिर बुलाकर मुझसे माफी मंगवाई और नाक रगड़वाकर वीडियो बना लिया.
किसी की भावनाओं को ठेस ना लगे इसलिये माफी मांगी थी
पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि बताया मैंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी पर कमेंट किया था और लिखा था कि जब दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. इस मूवी में पंडितों पर अत्याचार होने की बात सामने आई और लोग इसके पक्ष में आए तो क्या देश में दलितों पर अत्याचार नहीं हो रहे? लोग उनके के लिये क्यों नहीं आते हैं. इसको लेकर किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे उसके लिए माफी मांगी थी.
पीड़ित बोला मैं पूजा पाठ में विश्वास नहीं रखता
पीड़ित राजेश ने बोला कि मैं आवेश में आ गया था और मैंने जय भीम मूवी को टैक्स फ्री क्यों नहीं करने की भी बात कही. इसके साथ ही जय श्री राम और जय कृष्ण के बारे में मैंने कमेंट करके कहा कि मैं नास्तिक हूं मैं पूजा पाठ में विश्वास नहीं रखता. मेरी पोस्ट पर लोग जय श्री राम और जय कृष्ण लिखते हैं तो मैंने भी जय भीम लिख दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गांव के लोगों को यह बात नागवार गुजरी और मेरे से मंदिर में नाक रगड़वाई गई. पीड़ित युवक ने इस संबंध में बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. बहरोड़ थानाप्रभारी सुणी लाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. कौन-कौन लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan latest news, The Kashmir Files