Health
डैंड्रफ..दस्त..त्वचा..हार्ट सहित दर्जनों समस्याओं का इलाज है इस फल की गुठली

आयुर्वेद में आम की गुठलियों को औषधी तुल्य बताया गया है. जिसका सेवन यदि हम सही तरीके से करें तो, पित्त, डैंड्रफ, धात, दस्त, त्वचा, डायबिटीज, हार्ट औप पाचन से संबंधित समस्याओं का समाधान बड़ी आसानी से हो सकता है. पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य ने आम की गुठलियों को औषधी के रूप में इस्तेमाल करने के कुछ खास तरीके बताए हैं.