Rajasthan
The kite of cleanliness will fly on the string of lessons | सबक की डोर से उड़ेगी स्वच्छता की पतंग, वरना फिसड्डी का तमगा तय

जयपुरPublished: Jan 13, 2024 09:29:07 pm
सिर्फ झाड़ू पर जोर, कचरा छह वर्ष में नहीं कर पाए अलग-अलग
हैरिटेज का हाल: शाम होते ही मुख्य बाजारों की सड़कों पर लगने लगते कचरे के ढेर
ग्रेटर: वीआईपी इलाके पर फोकस, बाहरी वार्डों में लोगों ने नहीं देखे हूपर
राजधानी के दोनों नगर निगम सफाई की परीक्षा में फिसड्डी रहे। इसके एक नहीं कई कारण हैं। जब से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हुआ, उसके बाद से नगर निगम का फोकस सड़कें साफ करने पर ही रहा। जो परिणाम आया है, उससे दोनों निगम को सबक लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। यदि ऐसा नहीं किया तो वर्ष 2024 के सर्वेक्षण में और बुरा हाल होगा।